Dainik Haryana News

Crime News : झाडू पोछा लगाने वाली ने दंपति को लगा दिया 65 लाख का गहने-कैश लेकर फरार

 
Crime News : झाडू पोछा लगाने वाली ने दंपति को लगा दिया 65 लाख का गहने-कैश लेकर फरार
Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में एक चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक नौकरानी ने अपने ही मालिक को 65 लाख रूपये का चुना लगा दिया। झाडू पोछा करने वाली ने दंपति को बेहोश कर घर से सारा सोना और कैश लेकर फरार हो गई। जब दंपति को होंश आया तो घर की हालत देख दोनों के होंश उड़ गए। दंपति ने इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। Dainik Haryana News,Haryana News(New Delhi): घटना हरियाणा के रोहतक जिले के सेक्टर 4 की है, जहां एक दंपति को कुछ दिन पहले काम पर रखी नौकरी ने दुध में नशे की चीज मिलाकर बेहोश कर दिया और सारे गहने और कैश लेकर फरार हो गई। दंपति को जब होंश आया तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। READ ALSO :Dunki Box Office Collection Day 10 : डंकी ने 10 वें दिन कमाई के मामले में सालार को छोड़ा पिछे, जबरदस्त रही कमाई हरियाणा के रोहतक सेक्टर 4 में रह रहे दंपति के बच्चे घुमने के लिए गोवा गए हुए थे। इस बीच दंपति घर पर अकेले थे और 10 दिन पहले ही दिल्ली की एक ऐजंसी के जरिए नेपाल की एक महिला को झाडू पोछा और खाना बनाने के लिए रखा था। नेपाल की महिला ने दंपति को दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाया और 65 लाख के गहने और 10 लाख कैश लेकर फरार हो गई। जब गोवा गए दंपति के बेटे और बहू ने माता पिता के पास फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। किसी अनहोनी के डर से पड़ोसी के पास फोन किया और उनके माता-पिता की खोज खबर लेने के लिए कहा। पड़ोसी ने अपने नौकर को भेज तो नौकर दिवार फांदकर अंदर गया तो देखा गया दंपति बेहोश पड़े थे। इसके बाद दोनों दंपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गोआ गए बेटा बहू भी वापस लौट आए। READ MORE :Business News : इस बिजनेस से युवा कमा रहे महीने के लाखों