CSK IPL 2023 News: IPL 2023 से पहले CSK को बड़ा झटका, नही खेल पाएगा CSK का ये दिग्गज खिलाड़ी
Feb 14, 2023, 18:53 IST
Dainik Haryana News: IPL 2023: IPL भारत का ही नही पुरे विशव का बड़ा क्रिकेट लीग है । जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर बहुत से देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं । IPL 2023 शूरू होने वाला है । लेकिन इस बीच CSK और उसके फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है । CSK का एक दिग्गज खिलाड़ी जो मैच जितने में अहम भूमिका निभाता था। पुरे आईपीएल नही खेल सकेगा । Read More: IAS Success Story: कहानी एक ऐसे IAS अफसर की जो कई बार फैल हुआ, लेकिन IAS बनकर ही दम लिया कौन है वो दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड का दिग्गज आलराउंडर काइन जैमीसन (Kyle Jammieson) चोट के कारण 16 फरवरी से न्यूजीलैंड और इंगलैंडै के बीच खेली जानी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं । Read Also: Baba Neem Karoli: रातों रात हो जाओगे धनवान, बस अपनाएं बाबा नीम करोली के कुछ उपाय! Kyle Jammieson लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं । इस बीच न्यूजीलैंड के कोच का कहना है कि चोट दोबारा भी उभर सकती है । CSK को बड़ा झटका Kyle Jammieson CSK टीम का भी हिस्सा है । उनके टीम में न खेलने से CSK को भारी नुकसान होगा । MS Dhoni की इस टीम को एक दिग्गज खिलाड़ी के न खेलने का हरजाना भुगतान पड़ सकता है Kyle Jammieson का इंटरनैशनल कैरियर 28 साल के काइन जैमीसन ने 8 टी20, 8 वनडे तथा 16 टेस्ट मैच खेले हैं