Dainik Haryana News

Entertainment: परिवार से झगड़ा कर आई थी,आज बन गई फेमस ऐक्ट्रेस

 
Entertainment: परिवार से झगड़ा कर आई थी,आज बन गई फेमस ऐक्ट्रेस
Dainik Haryana News: Entertainment News: हम आपको बताने जा रहे हैं ।एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी जो एक समय घर से झगड़ा कर आई थी । लेकिन आज है । फेमस ऐक्ट्रेस । जी हां हम बात कर रहे हैं ।पंजाब की कटरीना कही जाने वाली शहनाज गिल की ।   जो बिग बॉस 13 के सीजन में काफी चर्चा में रही । शहनाज गिल सलमान खान( Salman Khan) की फिल्म, किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में अपना डेबयू करने वाली है ।   Read Also: Auto News: महिंद्रा आपके लिए लेकर आ रहा है, 10 फरवरी को ये 5 कारें   शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को बीस, अमृतसर में संतोख सिंह सुख और परमिंदर कौर गिल के घर हुआ था। शहनाज गिल( Shahnaz Gill) ने डलहॉजी हिलटॉप स्कूल से पढ़ाई करने के बाद, बी.कॉम. करने के लिए लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था।
 खूब किया प्रयास   Read Also: Sapna Choudhary New Dance Video : हरा सूट पहन सपना ने लगाए ठुमके, फैंस के छूटे पसीने   2016 मे आऐ पिंडा दी कुड़ी पंजाबी गाने के बाद शहनाज गिल लोगों की नजर में आने लगी । इसके बाद शहनाज गिल( Shahnaz Gill ) ने 2017 में सतश्री अकाल से पंजाबी फिल्मों में काम किया । 2019 में बिग बॉस सीजन 13 में काफी चर्चा में रही ।   शूरू से बनना चाहती थी एक्टर   Read More:मार्केट में तहलका मचा रहा Oppo का 5G स्मार्टफोन, जाने लें कीमत   घर वाले थे नाराज शहनाज गिल के घर वाले उनके इस काम से नाराज थे । कहने लगे ये सब छोड कर शादी कर ले। लेकिन शहनाज ने करियर बनाने के लिए घर ही छोड दिया । माडलिंग में अच्छा काम मिलने लगा, जिसके चलते शहनाज ने बी. काम की पढ़ाई छोड़ दी । साल 2015 में   गुरविंदर बरार के गाने शिव दी किताब और कंवर चहल के गाने माझे दी जट्टी म्यूजिक वीडियो में काम मिला। शहनाज गिल ने सफल होने के लिए बहुत प्रयास किया ।