Dainik Haryana News

New Delhi : नए साल पर दिल्ली में घर खरीदना हुआ सस्ता, जान लें DDA का प्लान

 
New Delhi : नए साल पर दिल्ली में घर खरीदना हुआ सस्ता, जान लें DDA का प्लान
Flat In New Delhi : अगर आप भी इस साल राजधानी में नया घर लेना चाहते हैं और नए साल पर ही अपने घर वालों को तोहफा देने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है और आप नए साल के मौके पर काफी सस्ते घर खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये मिल रहे हैं घर। Dainik Haryana News,DDA Scheme 2024(ब्यूरो): साल 2024 में डीडीए की तरफ से लग्जरी फ्लैट्स को सस्ते में खरीदने के लिए नई स्कीम लॉन्च की जा रही है जिसमें 2 हजार घरों को शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत पहले आओ और पहले पाओ वाल नियम लागू होता है। डीडीए 5 जनवरी से इन फ्लैट्स की ई- नीलामी शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए डीडीए ने एक टोल फ्री नंबर 1800110332 भी जारी कर दिया है. इस टोल फ्री नंबर पर आप फ्लैट्स के बयाना राशि सहित अन्य तरह की जानकारियां हासिल कर सकते हैं. READ ALSO :Red Wine Benefits :क्या रेड वाइन पीना होता हैं सच में फायदेमंद, जाने डॉक्टरों की राय

स्कीम के फायदे :

डीडीए की तरफ से जानकारी दी गई है कि मध्यवर्गीय और उच्च वर्ग के लोग अपनी पसंद के मकान सस्ते में खरीद सकते हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि सारे फ्लैट्स दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के प्राइम लोकेशन पर हैं. कुछ एरिया तो दिल्ली के बेहद ही पॉश इलाके में स्थित हैं.

डीडीए का नए साल का नया स्कीम:

इन फ्लैट्स में ज्यादातर सुपर HIG, HIG और MIG  फ्लैट्स हैं. ये सारे फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नहीं हैं. इनमें ज्यादातर फ्लैट्स द्वारका 19इ, द्वारका सेक्टर-14, लोक नायक पुरम में स्थित हैं. डीडीए ने इन फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ रुपये तक रखी है. अगर इन फ्लैट्स के बयाना राशि की बात करें तो इसके लिए 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक बयाना राशि निर्धारित किया गया है. READ MORE :Haryana Roadways Bharti : हरियाणा रोडवेज में इतने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस जिले के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

5 जनवरी से खरीदें घर :

डीडीए की तरफ से पांच जनवरी को ही ई नीलामी शुरू कर दी जाएगी। जो भी बोली लगाने वालों की बोली असफल होगी उनका पैसा महज 30 दिन के अंदर ही उन्हें वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा सफल आवेदकों की बोली की राशि की फ्लैट की रकम में जमा कर दी जाएगी। साथ ही सफल आवेदकों को डिमांड लेटर जारी के 60 दिन के भीतर बिना ब्याज के और 90 दिन के भीतर 10 प्रतिशत ब्याज राशि के साथ जमा करने की छूट होगी. डीडीए पहले साल भी 40 हजार फ्लैट को बेच चुका है। इसी स्कीम के तहत डीडीए(DDA) साल 2024 में भी काम करेगी। डीडीए साल 2024 में कई और स्कीम लेकर आने वाली है, जिसमें 1BHK, 2BHK और 3BHK के हजारों फ्लैट्स भी शामिल हैं.