UP GST Evasion Case: GST चोरी के मामले में करोड़पति की थाने में धरती पर सोकर एक कंपल में कटी रात
Dec 22, 2023, 16:59 IST
GST Evasion Case: उतर प्रदेश के मेरठ में STF ने बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया, जिसपर करोड़ों की GST चोरी करने का आरोप है। शर्दी के मौसम में इस करोड़ पति की थाने में रात धरती पर सोकर और एक कंबल के सहारे कटी। Dainik Haryana News: UP STF Action GST Evasion(चंडीगढ़): यूपी के मेरठ से STF ने कई कंपनियों के मालिक और साझेदार को GST चोरी के मामले में गिरफ्तार किया(UP GST Evasion Case)। वयक्ति पर फर्जी ई-वे बिल के जरिए जीएसटी चोरी करने का आरोप है। पुलिस ना कमर अहमद नाम के वयक्ति को गिरफ्तार किया है जो कई कंपनियों का मालिक है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार GST चोरी का मामला 100 करोड़ से ज्यादा का भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि STF को लगातार GST चोरी की खबर मिल रही थी। इसी को लेकर पुलिस ने गुरूवार को मेरठ के ब्रॉडवे इन होटल से कमर अहमद नाम के वयक्ति को गिरफ्तार किया। कमर अहमद कई कंपनियों का मालिक बताया जा रहा है और कईयों का साझेदार बताया जा रहा है। Read Also: SDM Success Story: फुल टाइम नौकरी करने साथ 8 घंटे रोजाना तैयारी कर बनी SDM जानें सफलता की कहानी कमर अहमद (Qamar Ahmed)पर आरोप है कि उसने फर्जी ई-वे बिल(Fake e-Way Bill) के जरिए सरकार को 100 करोड़ से भी ज्यादा की GST चोरी कर चुना लगाया है। STF इसकी जांच में लगी है और इससे जुड़े सारे तथ्य जुटा रही है। आरोपी की निशानदेही पर कई मोबाइल व दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए। कमर अहमद (Qamar Ahmed)को पुछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले से जुड़े सारे तथ्य जुटाने में लगी है। पुरी बात सामने आने के बाद और भी बातें सामने आ सकती हैं। कमर अहमद और उसके साझेदारों तक पहुंचा जा रहा है और पुछताछ की जा रही है। STF का कहना है कि कमर अहमद(Qamar Ahmed) ने फर्जी आधार और पैन बनवार कई कंपनियां खोली GST नंबर लिया और करोडों की GST का गबन कर दिया। Read Also: Haryana Dial 112: डायल 112 पर आई छोटी बच्ची की शिकायत, पुलिस को ये नहीं समझ आया की वो हंसे यां कारवाई करे