Dainik Haryana News

Uttarakhand Tunnel Collapse: उतराखंड में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बनाए गए हैं ये प्लान

 
Uttarakhand Tunnel Collapse: उतराखंड में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बनाए गए हैं ये प्लान
Uttarakhand Tunnel Collapse New update: उतराखंड के उत्तराकांशी में एक टनल की खुदाई करते हुए अचानक से टनल में 60 मीटर तक मलबा गिर गया जहां 45 मजदूर काम कर रहे थे। 4 मजदूर वहां चे भाग्यवस निकलने में सफल रहे, लेकिन 41 मजदूर वहीं फंसे रह गए। आज उन मजदूरों को फंसे हुए सुरंग के अंदर 8 दिन हो गए। हर बार निराशा ही हाथ लगी है। अब एक बार फिर से 5 प्लान के साथ मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया जाना है। Dainik Haryana News: Uttaranshi Tunnel Update(नई दिल्ली): पिछले 8 दिनों से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सभी प्रयास विफल हो रहे हैं। जो भी काम किया जा रहा है विफल ही हो रहा है। विदेश से मशीन मंगवाई गई और वो 24 मिटर सुराख करने के बाद खराब हो गई। इसके बाद एक बार फिर से इंदौर से नई मशीन आने वाली है और बचाव कार्य में फिर से तेजी देखने को मिलगी। हर वों संभीव प्रयास किया जा रह है जिससे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। इंडियन आर्मी का भी सहारा लिया जा रहा है। Read Also: IMD Weather Update: सुबह से ही देखने को मिला मौसम में बदलाव कुछ घंटे में दे सकती है बारिश दस्तक

ये 5 प्लान लाए जाने वाले हैं काम में

1.मजदूरों को निकालने के लिए टनल के दांए और से सुरंग बनाई जा सकती है। 2. सुरंग के बांए और से ड्रिल करके मजदूरों तक पहुंचनें की कोशिश की जा सकती है। 3. पहाड़ के ऊपर से ड्रिल करके कोशिश की जा सकती है। 4. टनल में ड्रिल करके पाइप बिछाकर मजदूरों तक पहुंचा जा सकता है। 5. टनल के पिछे से ड्रिल करके सुरंग बनाई जा सकती है जिससे मजदूरों तक पहुंचा जा सके। Read Also: DA Hike : 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों के मिलेगा इतना एरियर भगवान का मंदिर भी बाहर बनवाया जा रहा है। पिछले 8 दिनों से मजदूर टनल में फंसे हैं, लेकिन अब तक कुछ समझ नहीं आ रहा की क्या किया जाए। हर बार निराशा ही हाथ लग रही है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दिन रात बचाव दल और साशन तथा प्रसाशन बचाव काम में लगा है और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। फिल्हाल राहत की बात ये है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।