Dainik Haryana News

Digital Payment: भारत डिजिटल UPI के मामले में नंबर 1

 
Digital Payment: भारत डिजिटल UPI के मामले में नंबर 1
Dainik Haryana News: UPI Payment: आज के समय में भारत में डिजिटल पैमेंट के मामले में बहुत आगे निकल चुका है । क्या आप जानते हैं भारत में 80 से 85% लोग 10 वीं पास भी नही है।     लेकिन फिर भी भारत में डिजिटल पैमेंट में नंबर एक है। कई और देश भी भारत की UPI Payment नीति को अपनाना चाहते हैं ।   Read Also: Business Tips For Money :  इस फल की खेती किसानों को कर रही लखपति     Singapore का Pay Now और भारत का UPI एक होने जा रहे हैं । भारत में डिजिटल पैमेंट इतना आगे बढ़ चुका है । आप गोलगप्पे की रेहडी से लेकर एक वेटर को टीप देने तक Digital Payment कर सकते हैं ।   Read Also: Business Tips For Money :  इस फल की खेती किसानों को कर रही लखपति   भारत अपना UPI कई देशों के साथ सांझा करने में लगा है । जिससे दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों को भारत पैसा भेजने के लिए भारी चार्ज नही देना पड़ेगा ।