Dog Atack a Student: पालतू कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, नगर पालिका ने भेजा कुत्ते के मालिक को नोटिस
Mar 2, 2023, 19:03 IST
Dainik Haryana News: Dog Bit: उतर प्रदेश (UP) मे एक पालतू पिटबुल डाग का एक छात्र पर हमला करने का मामला सामने आया है। कल दोपहर जब छात्र नारायण शर्मा ( Narayan Sharma)अपने कालेज से घर लौट रहे थे। तो अचानक एक पिटबुल डाग ( Pitbull Dog)ने नारायण पर हमला कर दिया। Read Alos:Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों में होेने जा रहा बदलाव जिसके बाद नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद नारायण के पिता ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। लोगों का आरोप है कि ऐसे खतरनाक जानवर को लोगों के बीच पाला और खुला छोड़ा जा रहा है। Read Also: UPSC : बॉलीवुड के सितारों की तरह हुई इन IAS की शादी सिकायत मिलने पर नगर पालिका ने कुत्ते के मालिक को नोटिस भेजा । तथा 5 हजार रूपये का जुर्माना और कुत्ते को जब्त करने का भी आदेश दिया है।