Earthquake : भूकंप के तांडव के बाद अब, तुर्किये में 2.5 करोड़ लोग बीमार
Feb 20, 2023, 08:55 IST
Dainik Haryana News : Earthquake In Turkiye : तुर्किये और सीरिया में भूकंप के झटके लगने के कारण 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा लोग घरों से बेघर हो चुके हैं। हालांकि, कल एक बार फिर से भूकंप के झटके देखने को मिल चुके हैं लेकिन जान माल की कोई हानि देखने को नहीं मिली है। अब जानकारी मिल रही है कि तुर्किये और सीरिया में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। MSF के 14 ट्रकं लोगों की सहायता के लिए वहां पहुंच चुके हैं। सीरिया में विद्रोही अपना कब्जा बनाए बैठे हैं जो किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था, अब इलाज के लिए इन ट्रंकों को अंदर जाने की अनुमति दे दी गई है जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। Read Also: First Hydrogen Train : हरियाणा के इस जिले से चलने जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन! संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम( united nations world food program) की और से जानकारी मिल रही है कि भूकंप के बाद लोग भूख और बीमारी से तड़प रहे हैं और ऐसे में भूखमरी और महामारी आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक भी लोग मलबे के नीचे दबे मिल रहे हैं और लाशों के ढेर लगे पड़े हैं। चिकित्सक दल को विद्रोहियों ने अंदर जाने के लिए अनुमति दे दी है और अब वो लोगों की सहायता करेंगें, बीमार लोगों को दवा देंगें और जरूत होने पर आपरेशन भी वो करेेंगे। Read Also: Business Ideas For Money : आज ही शुरू करें छोटा सा बिजनेस, हर माह कमाएं 50 हजार रूपये! जानकारी मिल रही है कि भूकंप के 12 दिन बाद भी लोग मलबे के नीचे दबे मिल रहे हैं और जिंदा भी मिल रहे हैं। अभी भी लोगों ने अपनों की उम्मीद नहीं छोड़ी है और वो बार बार मलबे के नीचे से अपने लोगों को देख रहे हैं, आवाजें लगा रहे हैं। ऐसे में कई देशों से सहायता भी मिल रही है।