Earthquake: हरियाणा में दी भूकंप ने दस्तक
Feb 22, 2023, 17:23 IST
Dainik Haryana News: Delhi News: कल दोपहर 1.30 बजे दिल्ली समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए । जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal) में था । दिल्ली (Delhi), उतर प्रदेश (UP), तथा हरियाणा (Haryana) के कुछ इलाकों में जो दिल्ली के नजदीक लगते हैं । Read Also: Update : हरियाणा में 56,354 पदो पर निकली भर्ती, चेक करें लिस्ट भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिएक्टर स्केल ( Reactor Scale)पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई है । भूकंप(Earthquake) कुछ दिन पहले तुर्की तथा सीरिया में तबाही मचा चुका है ।