Earthquake in Turkey : तुर्किया में हजारों की सख्यां में मर रहे लोग, अभी भी मिल रही लाशें
Feb 9, 2023, 09:12 IST
Dainik Haryana News : Earthquake in Turkey : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं तुर्किया में भुकंप ने हर एक चीज को खत्म कर दिया है और आने वाले आंकड़ों से पता लग रहा है कि 15 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी मलबे के चीजे लोगों की लाश मिल रही है। 34 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके है सीरिया में 2662 लोगों की मौत हो चुकी है और तुर्किया में 9057 लोग मारे जा चुके हैं। बचाव एजेंसीं हर तरफ लोगों की लाश को खोजने में लगी हुई है और लगातार लोगों की मलबे के नीचे लाश मिल रह हैं। Read Also: PM Kisan Yojana : 10 फरवरी से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना खाते में नहीं आएंगे 13वीं किस्त के पैसे तुर्किया में लोग स्कूलों और मस्जिदों में रात काट रहे हैं लेकिन वहां भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है और कुछ लोग ऐेसे भी हें जो सड़कों पर और खुले आसमान में अपनी रात को बिता रहे हैं क्योंकि, रहने के लिए कोई जहग नहीं है। उपर से ठंड और बर्फबारी ने लोगों की जान निकाल ली है जिसके कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। खाने और पीने के लोगों को लाले पड़ने लगे हैं। तुर्किया के राष्ट्रपति ने किया दौरा : Read Also: WhatsApp स्टेटस को लेकर आया बड़ा अपडेट, आप भी जानें तुर्किया के राष्ट्रपति ने भुकंप की चपेट में आए इलाकों का दौरा किया है और कहा है कि हम अपने देश के किसी भी नागरिक को ऐसे नहीं छोड़ेंगे। देश में 8.5 करोड़ लोगों में से 1.3 करोड़ लोग भुकंप की चपेट में आए हैं और हर तरफ से सफल प्रयास किया जाएगा लोगों की मदद के लिए। देश में 60 हजार मदद कर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं और मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। तुर्किया में फंसे भारतीय : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुर्किया में एक भारतीय भी गायब हो गया है और बताया जा रहा है कि 10 और लोग भी यहां फंस गए हैं। लेकिन खबर मिल रही है कि वो लोग सही सलामत है और दो अन्य लोग जो माल्टया की व्यापारिक यात्रा पर थे उनका कोई पता नहीं चल रहा है और उनके परिवार से या कंपनी से संर्पक करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि तुर्किया में 3 हजार लोग भारतीय है जिनमें से 1850 लोग इस्तांबुल में और 250 लोग अंकारा में हैं।