Dainik Haryana News

Electric Buses : हरियाणा की सड़कों पर दौड़ने जा रही 550 इलेक्ट्रिक बसें

 
Electric Buses : हरियाणा की सड़कों पर दौड़ने जा रही 550 इलेक्ट्रिक बसें
Dainik Haryana News : Electric Buses : डीजल -पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए और प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों( electric vehicles) को सड़कों पर लाने के बारे में प्लान बना रही है। हाल ही में सुचना सामने आ रही है कि हरियाणा की सड़कों पर 550 इलेक्ट्रिक बसों को लेकर आने वाले हैं।     हरियाणा के सीएम इस बात को लेकर पहले घोषणा भी कर चुके हैं और बसों को खरीदने के लिए कंपनी के साथ डील भी फाइनल हो चुकी है। बता दें कि ये बसें एक बार में फुल चार्ज के बाद 200 किलोमीटर तक दौड़ेंगी।   Read Also: 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा फैसला! जाने कब लागू होगा   बताया जा रहा है कि हर एक नगर निगम में 50 बसों की खरीद की जाएगी, सिर्फ गुरूग्राम में 100 बसें होंगी जो 50 रोडवेज और 50 गुरूग्राम की अथॉरिटी खरीदेगी। रोहतक, हिसार, अंबाला, पंचकुला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, फरीदाबाद आदि के लिए बसों की खरीदारी की जाएगी।     जानें बस की कीमत :   Read Also : Double Decker Bus: आज से चलेगी भारत की पहली ई-एसी डबल डेकर बस!   अगर हम बस की कीमत की बात करें जो एक बस पर 1 करोड़ 40 हजार की लागत आएगी। इसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार यानी 70 लाख रूपये केंद्र सरकार की और से दिए जाएंगे।       सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाली साल 2025 तक देश में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर दौड़ाने का लक्ष्य है। रोडवेज में इनके चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी और यह 36 से 52 सीटर होगी।