Dainik Haryana News

Electricity Bill : हरियाणा में बिजली बिल के साथ अब करना होगा इतनी राशि का भुगतान

 
Electricity Bill : हरियाणा में बिजली बिल के साथ अब करना होगा इतनी राशि का भुगतान
Dainik Haryana News : Electricity Bill  Update : लोगों को महंगाई पहले ही परेशान कर रही है। ऐसे में हर दो महीने बाद बिजली का बिल इतना ज्यादा आता है कि लोगों को और भी परेशान करता है। हाल ही में हरियाणा में बिजली उपभोगक्ताओं के लिए बड़ी खबर है।       बिजली निगम की और से जानकारी मिल रही है कि अब दो बिलों की अग्रिम पैसा यानी एसीडी (ACD)को भी जमा कराना होगा। घरेलू उपभागक्ताओं( domestic subcontractors) को इस राशि का भुगतान 6 किस्त में करना होगा और कर्मशियल को इस राशि को 3 किस्तों में इसका भुगतान करना होगा।   Read Also : Vande Bharat Train Update : गोवा को मिलने जा रही वंदे भारत ट्रेन, जाने कब से चलेगी   साल 2019 में ही इस योजना को लागू किया जा चुका है पर कोरोना के कारण से इस योजना को रोक दिया गया था। लेकिन अब इसे दौबारा से लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत से उपभोगक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिल को भरना बंद कर दिया है और जांच के बाद देखा गया है कि उनका कोई भी पैसा जमा नहीं है।   Read Also: Gold News : इस दिन से नहीं बिकेंगे हॉलमार्क वाले सोने के गहने! जानें कारण   इसलिए बिजली निगम( power corporation) ने फैसला लिया है कि अगर कोई भी बिल को भरने से मना कर देता है तो उसकी दो महीने की राशि पहले ही निगम के पास जमा होगा जिससे उसके बिल का पैसा काट लिया जाएगा।