Dainik Haryana News

ENG VS BAN: DRS लेने पर जमकर मजाक बना बांग्लादेश के कप्तान का

 
ENG VS BAN: DRS लेने पर जमकर मजाक बना बांग्लादेश के कप्तान का
Dainik Haryana News: Cricket News: इन दिनो इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। पहले मैच को जीत इंग्लैंड 1.0 से आगे है। वहीं सीरीज के दूसरे मैच का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।     जिसमें बांग्लादेश टीम के कप्तान एक डीआरएस को लेकर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं। कल बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में इंग्लैंड की पारी के 48 वें ओवर में तस्कीन अहमद की तेज तरार यॉर्कर गेंद जाकर सीधे आदिल रशीद के बल्ले से लगी।   Read Also: Kisan News : किसान को इस संयंत्र पर मिल रही 75 प्रतिशत की सब्सिडी   अंधे को भी दिखे की बाल बैट पर लगी है। पैड उसके आस पास भी नही है। लेकिन पता नही बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल को क्या हुआ, उन्होंने रिवयू ले लिया। तमीम इकबाल के इस फैसले पर आदिल रशीद तक मुस्कुराते नजर आए।       इसके बाद पब्लिक ने तमीम इकबाल ( Tamim Iqbal)का जमकर मजाक उड़ाया। बहुत सारे फनी मेमस बनाए गए।   Read Also: Funny Jokes: काम की टेंशन को करे दुर, देशी हरियाणवी चुटकुले कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन     इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 326 बनाए। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 196 रन ही बना सकी। इंग्लैंड 132 रन से जीता।