Best Funny Jokes: हमारे चैनल पर आपको बिल्कुल ही शुद्ध शाकाहारी चुटकुले देखने को मिलेंगे
Latest Jokes: आज हम आपके लिए संता बंता, पति-पत्नी की नोक झोक के साथ और भी बहुत से मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको हंसते पर मजबूर कर देंगे और इनको पढ़ते ही आप हंस-हंसकर अपना पेट पकड़ लेंगे।
Dainik Haryana News: Best Entertainment Jokes(चंडीगढ़): दोस्तों बड़ी मुश्किल से अच्छे और शुद्ध शाकाहारी फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले आपके लिए चुनकर लाते हैं। हमारे यहां आपको बड़ी आसानी से 1000 से भी ज्यादा फनी जोक्स मिल जाएंगे जो आपका उदास चेहरे पर भी मुस्कान ला देंगे। हमारे चैनल पर आपको बिल्कुल ही शुद्ध शाकाहारी चुटकुले देखने को मिलेंगे जिनको आप अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी को भी बिना झिझक शेयर कर सकते हैं। दोस्तों मनोरंजन के बहुत से साधन आपको हमारे चैनल पर मिल जाएंगे मैं देश दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें भी आपको हमारे यहां बढ़िया आसानी से मिल जाएगी इसके लिए आपको हमारे चैनल को करना और बैल आइकन को दबाते ही सबसे पहले खबरें आपके पास होगी।
1. Wife - सुनो जी, लड़का बहुत पैसे उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं खोज लेता है.
Husband- नालायक की किताब में रख दे, एग्जाम तक नहीं ढूंढ पाएगा…!!!
Read Also: फनी जोक्स का मजा लीजिए
2. Raju अचानक से एक लड़की देखकर शेर कहने लगा…लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं क्या…?
Poja बोली- हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या…?
3. Golu गहन चिंतन में डूबा हुआ था.
Chintu ने पूछा – यार क्या सोच रहा है.
Golu– एक बात बता दोस्त दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं…टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं…न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी…!!!
Chintu माथा ठोक रहा है।
New Funny Jokes
4. मैडम – झंडू अंग्रेजी में उस फूल का नाम बताओ जो सबसे ज्यादा बात करता हो?
झंडू ने झट से जवाब दिया दिया – Tulips
मैडम – वो कैसे?
झंडू – क्योंकि उसके टू लिप्स हैं।
Read Also: खुद भी हस्ते रहो मुस्कुराते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो
5. टीटू (कालू से)- पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया…
कालू - तो अब समझ में आता है?
टीटू - नहीं यार, अब तो टॉपर्स को भी कुछ समझ में नहीं आता है।
6. बिंटू – मम्मी जी आपके लिए मेरी क्या कीमत है?
मम्मी जी – अरे, तुम तो करोड़ों से भी कीमती हो
चिंटू – तो फिर उन करोड़ रुपये में से मुझे 50 रुपये दे दो. आइसक्रीम खानी है.
7. बिल्ला – मम्मी, आज मैंने एक लड़के को खूब मारा है.
मम्मी जी – क्यों पुत्र ऐसा क्यों किया।
बिल्ला – उसने मेरा पेन चुरा लिया था और मांगने पर भी नहीं दे रहा था.
मम्मी जी – लेकिन, तुम तो अपना पेन आज घर ही भूल गए थे.
बिल्ला – तभी मैं कहूं वो पिटते हुए गलतफहमी का जिक्र बार-बार क्यों कर रहा था।