Best Funny Jokes: खुद भी हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए
Dainik Haryana News, Today Viral Jokes(ब्यूरो): व्यक्ति के जीवन में बहुत सी मुश्किलें आती है, लेकिन उन मुश्किलों का सामना जो हंसते मुस्कुराते और हिम्मत से करता है फिर चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना हो छोटी लगने लगती है। अगर व्यक्ति हर समय तनाव से गिरा रहेगा तो वह किसी भी समस्या का समाधान नहीं खोज पाएगा। हर समस्या का समाधान व्यक्ति अपने शांत मन से खोज सकता है। व्यक्ति को खुद भी हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसते रहना चाहिए।
1. रानी चीटी जा रही थी,
रस्ते में चीटी के एक हाथी मिल गया।
मोटू हाथी- चीटी तुम कहा जा रही हो,
रानी चीटी- मैं अपने लिए कपड़े सिलवाने जा रही हूं,
मोटू हाथी बोला- अगर कपड़अ बच जाये तो मैरे लिए भी पायजामा सिल्वालेना,
मोटू हाथी की बात सुनकर रानी चीटी बेहोश..
Read Also: जुड़िए हमारे चैनल के साथ और आनंद लीजिए हरियाणवी चुटकुलों का
2. मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
राजू भीड़ को हटाते हुए बोला...
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पापा हूं...
रास्ता मिल गया और राजू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था। फिर तो बेचारा उलटे पैर निकाल लिया।
Latest Jokes
3. पीकू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
पीकू - (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है।
Read Also: फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले इनको पढ़ने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे
4. बीवी - कल तुम पड़ोसन के साथ फिल्म देखने क्यों गए थे?
सोनू - आजकल परिवार के साथ देखने वाली फिल्में बनती ही कहां हैं।
5. संता शराबी दूसरे शहर गया...वहां पर उसे शराब की तलब लगी...संता शराब खरीदने पहुंच गया- एक बोतल विह्सकी देना...
ठेकेदार - - हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते...
संता - तो दुकान क्यों खोली है इसमें शराब क्यों रखी है?
दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है।
संता शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे...
दुकानदार बेहोश।