Bollywood News: अजय देवगन की भोला नें चारों और करदी बंम भोले, पहले दिन की जबरदस्त कमाई
Mar 31, 2023, 21:26 IST
Bollywood Update: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन जो अपनी एक्शन फिल्मों से लेकर कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन ( Ajay Devgn) बॉलीवुड को बहुत सी हीट फिल्में दे चुके हैं। अब उनकी 30 मार्च साल 2023 में रिलीज हुई नई फिल्म भोला (Bhola) लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म नें पहले दिन ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। Dainik Haryana News: Bhola: लोगों को अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी खुब पसंद आ रही है। दोनों की दमदार ऐक्टिंग के लोग दिवाने हैं। इस फिल्म में अजय देवगन ( Ajay Devgn)के जबरदस्त डॉयलागस की जंनता जमकर तारीफ करती नजर आई । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन ( Ajay Devgn)और तब्बू ( Tabu)की फिल्म भोला (Bhola)साऊथ की फिल्म कैथी (Cathy)का हिंदी रिमेक है। फिल्म नें पहले दिन ही बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई की। Read Also: Success Story: एक समय बच्चे के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, आज हैं 800 करोड़ के मालिक फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 11.20 करोड़ रूपये रहा। इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में फिल्म अच्छी खासी कमाई करने वाली है। भोला फिल्म में अजय देवगन ( Ajay Devgn) के जबरदस्त डॉयलाग और एक्शन सीन लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद लोगों का रिएक्सन भी अच्छा मिल रहा है। पहले दिन की कमाई को देखते हुए आगे भी फिल्म अच्छा करगे ऐसा अंदाजा है। Read Also: Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलने जा रही इतनी छूट, रेल मंत्री ने किया ऐलान! फिल्म में अजय देवगन ( Ajay Devgn)और तब्बू ( Tabu)के इलावा और भी कई दमदार किरदार हैं। इनमें से एक हैं संजय मिश्रा.