Dainik Haryana News

Kriti Sanon New Look In Hindi :   शाहिद और कृति सेनन की जोड़ी देख लोगों की निकली आहें
 

Kriti Sanon Latest Look 2024 :     बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन के आज लाखों फैंस हैं। कृति सेनन बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आने वाली हैं। पिछले कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
 
Kriti Sanon New Look In Hindi :   शाहिद और कृति सेनन की जोड़ी देख लोगों की निकली आहें

Dainik Haryana News, Kriti Sanon And Shahid Kapoor New Look ( New Delhi) :    एक्ट्रेस कृति सेनन के स्लिम फिगर के लाखों लोग फैंस हैं। अगर कृति सेनन की पर्सनलिटी को एक शब्द में डिफाइन करें तो वो है स्टनिंग। एक तो गजब की हाइट वहीं दूसरा स्लिम फिगर उन्हें लाइमलाइट में लाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। कृति सेनन बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। पिछले कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

Read Also :  Esha Gupta Bollywood Actress : सफेद बिकनी पहनकर Esha Gupta ने एक बार फिर मचाया तहलका, फैंस के छुट पसीने

इस दौरान कृति सेनन ने ब्लैक कलर को पिक किया था जिसमें वह अपने हुस्र का जादू बिखरने में कामयाब रहीं। ब्लैक कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है। आमिर खान की बेटी इरा खान के रिसेप्शन पार्टी में भी कुछ सितारों को काले रंग के शानदार आउटफिट में देखा गया। ऐसे में कृति सेनन ने भी इस कलर को चुना। एक्ट्रेस ने अपने लिए सल्ट्री पैटर्न वाली फिट बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी। यह ड्रेस वेलवेट मेड थी। उनके इस लुक को फैशन स्टाइलिस्ट सृकृति ग्रोवर ने फाइनल किया था। जो पूरी तरह उनके स्टैंडर्ड से मैच कर था।

अपनी गॉर्जियस अपील के लिए कृति सेनन ने कोर्सेट पैटर्न वाली फिगर-हगिंग ड्रेस पहनी थी, जिसमें डेलिकेट और टीजिंग टच जोड़ा गया था।  ऑउटफिट में मर्मेड स्टाइल में थाई-हाई स्लिट दी गई थी, जिसे अट्रैक्टिव बनाने का काम उसका रफल डिज़ाइन कर रहा था।ड्रेस को ऑफ शोल्डर लुक में लुक रखा गया था, जिसकी वजह से इसमें कृति के कंधे काफी ब्रॉड एंड अच्छे से हाइलाइट हो रहे थे। हालांकि, ड्रेस की स्टार हाइलाइट तो इसकी स्लिट डिजाइन रही, जिसमें कृति की स्मूथ लेग्स एकदम बढ़िया से फ्लॉन्ट हो रही थी।

मेकअप किया एकदम फ्लॉलेस

इस लुक के साथ फेयर स्किन वाली कृति ने एकदम फ्लॉलेस मेकअप कैरी किया था, जो नो डाउट उन्हें ग्लॉसी एंड रिफ्रेशिंग लुक दे रहा था। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को स्मोकी टच दिया था, जो उनके पावर लुक को बूस्ट करने का काम कर रही थी।वहीं लेग एरिया को फ्लॉन्ट करने के लिए कृति ने पॉइंटेड हील्स पहनी थी, जोकि ड्रेस के साथ एकदम मैच कर रही थीं। वहीं कानों में उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स पहनी थीं।

ड्रेस की कीमत भी कम नहीं

 कृति के स्टाइल की एक अलग फैनबेस हैं। वह हमेशा ही कुछ ऐसा अपने लिए चुनती हैं, जोकि एकदम से ट्रेंड बन जाता है। इस ड्रेस के साथ भी उन्होंने यही किया। इस ऑउटफिट को कृति ने फैशन लेबल YVON से पिक किया था, जिसकी कीमत $1,880 यानी ₹1.56 लाख के बराबर है।

Read More :  Unmarried Bollywood Stars:बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं की अभी तक शादी, बुढ़ापे की ओर रख रहे कदम!

शाहिद कपूर ने भी की मैचिंग

कुल मिलाकर देखा जाए तो कृति सेनन ने अपने लेटेस्ट लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। कृति के साथ शाहिद कपूर भी खूब पोज देते नजर आए। शाहिद के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू जींस और ब्लैक टीशर्ट और लैदर जैकेट पहनी थी। फैशन एलिमेंट के लिए ब्लैक शूज एंड चश्मा लगाकर पूरा लुक कम्पलीट किया था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे।