Today Funny Jokes: मानसिक तनाव से मुक्त रहना है तो व्यक्ति को हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है
Hindi Funny Jokes: आज हम आपके लिए संता बंता पति-पत्नी की मजेदार नोक झोंक लेकर आए हैं जिनको पढ़ते ही आप भीड़ में भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes(चंडीगढ़): जब तक व्यक्ति हंसता मुस्कुराता रहता है सभी चिंता है उसे दूर रहती है और वह मानसिक तनाव का शिकार होने से बच्चा रहता है। अगर व्यक्ति का तनाव बढ़ जाता है तो वह बहुत सी बीमारियों से गिरने लगता है जिससे हार्ट अटैक जैसी बीमारी भी व्यक्ति को घेर सकती है। अगर सभी चिताओं से मुक्त रहता है मानसिक तनाव से मुक्त रहना है तो व्यक्ति को हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है। दोस्तों हमारे चैनल के साथ जहां आपको मनोरंजन का भरपूर साधन मिलेगा जो आप की चिंता और तनाव को पल भर में दूर कर देंगे।
1. सुहागरात को राजू अपनी बीवी की गोद में लेटा था...
राजू - अगर मैं मर गया तो?
बीवी - ऐसा मत कहो जानू।
राजू - अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
बीवी - नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?
बेचारा राजू अभी भी सदमे में है !
Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों
2. सिनु और उसकी बीवी की लड़ाई हो गई दिनभर चुपचाप रहने के बाद
बीवी , सिनु के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा। एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं।
सिनु - ठीक है, क्या करना है?
बीवी - तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं।
Haryanvi Chutkule
3. पिंकी ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो,
पिंकी - क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर,
पिंकी - अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है!
Read Also: फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने
4. मैडम - लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
मोनू - सर लड़के चोर होते हैं!
मैडम - वह कैसे?
मोनू -क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है।
5. मास्टर जी - तुम देर से क्यों आए?
कालू - सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
मास्टर जी - कैसे बोर्ड के कारण?
कालू - जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, धीरे चलें'...!
मास्टर जी ने फिर की कालू के धुनाई।