Dainik Haryana News

Today Funny Jokes:  हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है

Latest Funny Jokes: हंसते रहो मुस्कुराते रहो और मानसिक तनाव को दूर भागते रहो. की हंसता मुस्कुराता नहीं रहेगा तो वह मानसिक तनाव से ऐसा करना व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है।

 
Today Funny Jokes:  हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है

Dainik Haryana News: New Funny Jokes(ब्यूरो):  जब तक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बन रहेगी तब तक व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो सब बहुत सी समस्याओं से बचा रहेगा, किसी व्यक्ति को चिंताएं घेर लेंगी व्यक्ति का ना काम में मन लगेगा और ना ही कोई भी काम ठीक से व्यक्ति कर पाएगा इसलिए इसलिए व्यक्ति को हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है।

1. भिखारी- भैया एक रुपया दे दो
आदमी - कल आना कल
भिखारी- इसी कल-कल के चक्कर में तो इस कॉलोनी में मेरे हजारों रुपये फंसे हैं।

Read Also: मां आधी रात को कमरे में आकर बोली- पुत्र तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है? फनी जोक्स

2. पप्पू आंखों के डॉक्टर के पास गया - डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है...
डॉक्टर- हां जी, बताइए क्या?
पप्पू - बात करते हुए मुझे व्यक्ति दिखाई नहीं देता
डॉक्टर- ऐसा किस समय होता है?
पप्पू - फोन पर बात करते समय।
डॉक्टर ने पप्पू को करंट का झटका दे दिया।

Haryanvi Chutkule

3. बीवी ने शराब पी रखी थी। 
हस्बैंड ऑफिस से लौटा तो बीवी को देखकर बोला: 
तुम यह क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या?
बीवी : नशा हर गम भुला देता है, भाईसाहब!

Read Also: हमारे फनी जोक्स पढ़ कर खुद भी हंसते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसते रहे

4. चंदू - मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो।
मम्मी- बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चंदू - क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है। फिर बेचारे पापा की शामत आ गई.

5. चिंटू - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं.
सीता - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
चिंटू - एक पत्नी और दो बच्चे!
लड़की बेहोश!