Dainik Haryana News

Today Funny Jokes: हस्ते रहो गाते रहो मुस्कुराते रहो 

Latest Funny Jokes: दोस्तों जब भी मौका मिले हसने का मुस्कुराने का मत छोड़ो जोर जोर से हंसो। जब तक हस्ते रहोगे सब चिंताओं से मुक्त रहोगे।

 
Today Funny Jokes: हस्ते रहो गाते रहो मुस्कुराते रहो 

Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(ब्यूरो): अक्सर अपने देखा होगा की योगा करते समय भी योग गुरु जोर जोर से हसने के लिए कहते हैं। जब व्यक्ति खुलकर हँसता है तो सब चिंताओं से मुक्त हो जाता है। जब भी हम खुलकर हस्ते हैं तो खून का संचार तेज होता है जो बहुत सी बिमारियों से बचाता है। हस्ते रहो गाते रहो मुस्कुराते रहो। 

1. Rahul- जरा मेरी आँखों में देखो, 
क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
पिंकी - मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
राहुल (गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे।

Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

2. चोर ने कालू को घेर लिया। 
कालू ने कहा- मुझे घर जाने दो 
चोर- तेरे पास जितने भी रुपये हैं सब जल्दी से निकाल कर दे दे 
कालू - भाई साहब, मेरी जेब तो खाली है कहो तो UPI कर दूं?

Haryanvi Chutkule

3. हस्बैंड - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो
वाइफ - थैंक्यू सो मच...और बताओ क्या कर रहे हो?
हस्बैंड - खाली बैठा था तो सोचा थोड़ा मजाक ही कर लूं।

Read Also: फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

4. बीवी - प्यार क्या है?
राजू - इतनी ठंड में कोई आपकी गर्दन पर ठंडे-ठंडे हाथ लगा दे 
फिर भी आप उसे बुरा ना बोलो बस यही प्यार है।

5. मनोज - पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
पूजा - तो फिर तुम क्या करते हो..?
मनोज - मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं।