Urfi Javed New Look: केला खाते-खाते उर्फी जावेद के दिमाग में आया आइडिया, उसी से बना डाली ड्रेस
Oct 19, 2023, 12:46 IST
Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद और उनका फैशन दोनों ही कमाल के हैं। उनके फैशन को देख, अच्छे-अच्छे चक्कर खा जाते हैं। खूबसूरत सी ये हसीना अपने फैशन से सबको दिवाना बना देती है। उर्फी जावेद की पहचान बन चुका है उनका फैशन। अपने अंतरंगी फैशन से आज उर्फी जावेद दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। एक बार फिर उर्फी जावेद के नए लुक को देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। Dainik Haryana News: Urfi Javed New Fashion(चंडीगढ़): उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो आजकल फैशन की दुनिया में खुब गुंज रहा है। उनके फैशन के दिवाने आपको आज लाखों मिल जाएंगे जो उर्फी जावेद की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं। उर्फी जावेद हर बार कुछ ना कुछ नया लेकर आती हैं और सब को चौंका देती हैं। इस बात का किसी को कोई अंदाजा नहीं होता कि आज उर्फी जावेद क्या पहनकर आने वाली हैं। बस जब वो लोगों के सामने आती हैं तो उनके चेहरे देखने लायक होते हैं। Read Also: Jokes in Hindi: फनी जोक्स लेकर आए हैं खास आपके लिए सब के मुंह से एक ही बात निकलती है, उर्फी ने ये कैसे किया। उर्फी जावेद अपने लिए ऐसी चीजों से ड्रैस बनती हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। अगर आप सोच रहे हैं कि उर्फी जावेद अपने लिए उटपटांग चीजों से ड्रैस बनती हैं और सस्ते में काम चल जाता है तो आपका ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। उर्फी जावेद अपने फैशन पर बहुत पैसा खर्च करती हैं। उनकी ये ड्रेस सबसे बेहतरीन डिज़ाइनर डिजाइन करते हैं। एक बार फिर से अपनी ड्रेस से सभी को चौंका दिया । उर्फी जावेद केला खाती दिखाई दे रही हैं और इसी बीच उनके दिमाग में आइडिया आता है। Read Also: Israel Banned These Countries: हमास हमले के बाद इजरायल ने इन देशों पर लगाया बैन! कुछ देर बाद दिखाई देता है कि उर्फी जावेद केले के छिलके से बनी शानदार ड्रेस पहने है। अपनी इस नई ड्रेस में उर्फी जावेद बला की खूबसूरत लग रही हैं।