Expensive Milk : जानिए, कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा दूध?
Feb 24, 2023, 21:01 IST
Dainik Haryana News : Most Expensive Milk : दोस्तों दूध तो हर कोई पीता है। आमतौर पर हम देखते हैं कि दूध को हम 60 से 70 रूपये लीटर ही खरीदते हैं। दूध को आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। काफी सारी मिठाई भी ऐसी हैं जो हम दूध से ही बनाते हैं और दूध के बिना हम कमजोर भी हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे दूध के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया में सबसे महंगा बिकता है। आइए खबर में जानते हैं उसके बारे में। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। जानें क्या है ऊंट के दूध की कीमत (camel milk): ऊंट के दूध का अगर हम स्वाद की बात करें तो इसका दूध का स्वाद गांय के दूध के जैसा ही होता है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह आपको 800 रूपये लीटर मिलेगा। Read Also: SDM Success Story: कहानी एक ऐसे युवा की जिसने एक साथ पास किया, UPSC तथा PCS भैंस के दूध की कीमत (buffalo milk): भारत देश में भैंस का दूध काफी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है और इसकी कीमत हमारे यहां पर 60 से 70 रूपये लीटर मिलती है। दक्षिण एशिया और चीन में भी भैंस के दूध का भरपुर मात्रा में सेवन किया जाता है। गधी के दूध की कीमत : माना जाता है कि गधी का दूध काफी महंगा होता है, और अमेरिका में इसकी काफी मांग है। कुछ शहरों में इसकी कीमत 7 हजार रूपये लीटर है और कुछ में 13 हजार रूपये लीटर बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे दुनिया का सबसे महंगा दूध माना जाता है। Read Also: Haryana News: हरियाणा में जहर देकर गायों को मारने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा बकरी के दूध की कीमत : बकरी के दूध में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसे पीने के लिए डॉक्टर भी सलाह देते हैं। इसकी कीमत की बात की जाए तो यह आपको 100 रूपये लीटर मिलेगा। नकाजावा दूध की कीमत : आज हम आपको इस दूध के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको कम ही पता होगा। यह एक प्रजाति है जो जापान का ब्रांड है, यह दूध सुपर गाय का दूध होता है जिसे एक सप्ताह में केवल एक ही बार निकाला जाता है। इसको 6 घ्ांटों के अंदर ही बोतलों में भर दिया जाता है और यह कई गुना ताकतवर होता है। इसकी कीमत की बात की जाए तो 3 हजार रूपये लीटर ये आपको मिलेगा।