Dainik Haryana News

Express Way : द्वरका एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने को तैयार, इस दिन पूरा होगा काम

 
Express Way : द्वरका एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने को तैयार, इस दिन पूरा होगा काम
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली ) : दोस्तों  एक्सप्रेस वे (Express Way )पर सरकार की और से काफी ध्यान दिया जा रहा है और जोरों से इसका काम चल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले महीने में वाहन दौडनें को तैयार हैं। इस पर बनाए जाने वाले फ्लाइओवर का काम भी अगले महीने से शुरू होने जा रहा है।       इसे रोड के बनने से SPR और NPR आपस में जुड़ जाएंगे। इसके बाद आप किसी भी बिना परेशानी के अपने सफर का मजा ले सकते हैं और तेज रफ्तार से अपने वाहन को दौड़ा सकते हैं। SPR को सीधा ही घाटा गांव से जोड़ा गया है। इससे फरीदाबाद से जो वाहन आ रहे हैं वह आसानी से इस रोड से सीधे खेड़कीदौला के टोल प्लाजा पर जा सकते हैं।       इस  एक्सप्रेस -वे(Express Way ) की खर्च की बात की जाए तो इस पर 9 हजारा करोड़ रूपये का खर्च हुआ है और लगभग पिछले साल ही इसका काम पूरा हो जाना था। बता दें, इस  एक्सप्रेस -वे(Express Way ) के बनने के बाद सड़कों की भीड़ कम होगी और किसी भी सड़क घटना की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।     इस  एक्सप्रेस वे को दो भागों में बांटा गया है एक गुरूगा्रम भाग और दूसरा दिल्ली भाग। गुरूग्राम भाग का कार्य पूरा होने को है और इस पर अगले ही महीने से वाहन दौड़ने लगेंगे। वहीं, दिल्ली एक्सपे्रस -वे(Express Way ) की बात की जाए तो इस पर अगले साल से वाहनों की आवाजाही देखने को मिल सकती है।       बताया जा रहा है कि जब दोनों भागों का कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद दिल्ली  एक्सप्रेस -वे(Express Way ) पर 40 फीसदी वाहनों की भीड़ कम हो जाएगी। ये  एक्सप्रेस -वे सेक्टर 81 से लेकर 115 तक सीधे द्वरका तक जोड़ा जाएगा।