Dainik Haryana News

Farmer News : बिना पानी के गेहूं की फसल उगाते हैं इस गांव के लोग, जानें कैसे

 
Farmer News : बिना पानी के गेहूं की फसल उगाते हैं इस गांव के लोग, जानें कैसे
Dainik Haryana News : Farmer Viral Update : खेतों में किसान फसल को उगाते हैं तो सभी प्रकार की फसलों के लिए पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन आज हम एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के किसान बिना पानी के ही गेहूं की फसल को उगाते हैं।       अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा के वो कैसे। तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे किसान बिना पानी के गेहूं की फसल को उगाते हैं। ये गांव राजस्थान का भरतपुर में स्थित कुम्हेर उपखंड के गांव जहांगीरपुर में लोग बिना पानी के ही गेहूं को उगाते हैं।       ऐसा इसलिए की वैज्ञानिकों ने जांच से पता लगाकर बताया है कि मीठी और चिकनी है तो बारिश के पानी को सौख लेती है बाद में वहां पर नमी रहने के कारण वहां पर बिना ही पानी के गेहूं की फसल होती है। जहां पर भी मिट्टी चिकनी होगी वहां से भाप के रूप में पानी नहीं उड़ेगा और वहं पर जमा होकर रह जाएगा। वहां पर लगभग 250 हेक्टेयर भूमि पर बिना ही पानी के फसलों को उगाया जाता है।     बिना पानी ऐसे होती है गेहूं की फसल :   Read Also: Electricity Bill : हरियाणा में बिजली बिल के साथ अब करना होगा इतनी राशि का भुगतान   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहां के एक किसान का कहना है कि मैं 55 साल से अधिक की उम्र का हूं और यहां पर मेरे जन्म के पहले से ही बिना पानी के गेहूं की फसल उगाई जा रही है ऐसे में गेहूं भी 100 मन तक जाती है। इसकी कीमत भी काफी अच्छी लगती है।   Read Also: Punjab News:  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाबी गायक मनकीरत औलख की मुश्किलें बढ़ी! वैज्ञानिकों ने किया निरिक्षण :       वहां पर कई बार वैज्ञानिक इस बात का निरिक्षण कर चुके हैं कि वहां की मिट्टी काफी मीठी और चिकनी है जिसके कारण वहां होने वाली बारिश का पानी इस भूमि से भाप बनकर कहीं नहीं जाने के कारण यहां पर नमी ऐसे की ऐसी रहती है। इसलिए ही यहां पर किसान बिना पानी के इतनी अच्छी फसल की पैदावार करते हैं।