First Bullet Train : रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, देश में इस दिन चलेगी पहली बुलेट ट्रेन!
Feb 9, 2023, 15:36 IST
Dainik Haryana News : First Bullet Train In India : देश में पहली बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए सरकार की और से तैयारी जोरों से चल रही है। रेल मंत्री की और से काफी लंबे समय के बाद बुलेट ट्रेन को लेकर सुचना सामने आ रही है। पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाने के लिए सरकार की और से काम जोरों से चल रहा है। NHSRCL की तरफ से मुंबई में विखरोली इलाके में भूमि अधिग्रहण को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया गया है और कहा गया है कि यह प्ररियोजना लोगों की सुविधा के लिए और जनता के भले के लिए ही की जा रही है। Read Also: Cricket Live News: जडेजा हिरो आस्ट्रेलिया जीरो सुरंग से दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन: जानकारी मिल रही है कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली ट्रेन 508.17 किलोमीटर रेल पटरियों से और 21 किलोमीटर सुरंगों से दौड़ेगी। विखरोली में पहला सुरंग का प्वाइंट पड़ता है जो गोदरेज की जमीन पर पड़ता है। NHSRCL ने जानकारी दी है कि कंपनी के कारण काम में रूकावट आ रही है। गोदरेज एंड बॉयस मेन्युफैक्चरिंग कंपनी की और से विखरोली के इलाके को छोड़कर पूरे मार्ग पर परियोजना का काम शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र की और से जानकारी मिल रही है कि पिछले साल 264 करोड़ का मआवजा दिया गया था। बताया जा रहा है कि ट्रेन साल 2026 में पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इससे पहले रेल मंत्री की और से पहली बुलेट ट्रेन के किराए के बारे में भी जिकर किया जा चुका है। Read Also: Vivo लॉन्च करने जा रहा बेहद कम कीमत वाला Smartphone, लुक ऐसा दीवाने हुए लोग जानें कितना होगा पहली बुलेट ट्रेन का किराया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेल मंत्री( railway Minister) की और से बयान आ रहा है कि अभी तक रेल के किराए को फिक्स नहीं किया गया है और ना ही इसके बारे में किसी भी तरह का कोई खुलासा किया गया है। लेकिन, फिर भी बताया जा रहा है कि इसका किराया फर्स्ट ऐसी जितना ही होगा।