First Hydrogen Train : हरियाणा के इस जिले से चलने जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन!
Feb 19, 2023, 19:07 IST
Dainik Haryana News : First H ydrogen Train : जैसा की आप जानते हैं देश में हाइड्रोजन ट्रेन को लाने के लिए जोरों से काम चल रहा है। देश में पेट्रोल और इंधन से चलने वाली ट्रेनों को कम करने के लिए सरकार की और से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि साल 2024 में हाइड्रोजन ट्रेन देश में पटरियों पर दौड़ती नजर आने वाली है। हाल ही में सुचना मिली है कि हरियाणा के जींद जिले में 61 करोड़ की लागत से हाइड्रोजन जनरेशन करने वाला प्लांट तैयार किया जाएगा, जो इस साल के दिसंबर महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि हरियरणा के जींद से सोनीपत तक देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को चलाया जाएगा। Read Also: World Largest Railway Station : ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां एक साथ खड़ी होती हैं 44 ट्रेन जींद से सोनीपत की दूरी 89 किलोमीटर की है। इसमें नए डिब्बों को और इंजन को तैयार किया जाएगा, दिल्ली में दो नए इंजन बनाए जा रहे हैं जिनकी लागत 50 करोड़ रूपये तक की आएगी। इस ट्रेन में काफी सारे बदलाव होने जा रहे हैं और खास बात ये है कि ये ट्रेन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, और दिन में तीन चक्कर लगाएगी। Read Also: Business Ideas For Money : आज ही शुरू करें छोटा सा बिजनेस, हर माह कमाएं 50 हजार रूपये! शिमला ट्रेक पर भी दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन :(Hydrogen train will also run on Shimla trek) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिमला ट्रेक पर भी हाइड्रोजन ट्रेन को दौड़ाने की तैयारी की जा रही है और यहां पर भी हाइड्रोजन प्लांट दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें, ये प्लांट शिमला,कालका और बडोग में लागए जाएंगे।