Dainik Haryana News

Free Ration : फ्री राशन वालों के लिए सरकार ने शुरू की नई सुविधा

 
Free Ration : फ्री राशन वालों के लिए सरकार ने शुरू की नई सुविधा
Dainik Haryana News : Free Ration Yojana : जैसा की आप जानते हैं कोरोना काल में सरकार की और से लोगों मदद देने के लिए फ्री राशन योजना को शुरू किया था। हाल ही में सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि फ्री राशन वालों को एक नई सुविधा दे रही है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।       दरअसल, इस नई योजना को योगी जी की सरकार ने शुरू किया है जिसमें अब आपको फैमिली आईडी के आधार पर नहीं मिलेगी और आप बिना आईडी(Family Id) के ही राशन को ले लेती है। अगर आपका राशन कार्ड फट जाता है कि तो आपको किसी भी प्रकार की परेशान होने की आवश्यकता नहीं है   Read Also: Success Story : एक गरीब किसान की बेटी ने दरोगा बनकर पिता का किया सपना पूरा   क्योंकि आप अब सिर्फ फैमिली आईडी(Family Id) से ही अपना राशन ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। सरकार की और से फैमिली आईडी को एक ऐसा दस्तावेज बना दिया है जिसके बिना आप किसी भी काम को नहीं कर सकते हैं।   जानें कैसे बनती है फैमिली आईडी :   अगर आप फैमिली आईडी को बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यूपी की सरकार की वेबसाइट पर https://familyid.up.gov.in जाकर साइट द्वारा मांगी गई जानकारी को आपने वहां भर देना होगा।     Read Also: Cancer : क्या होते हैं कैंसर के पहली स्टेज के लक्ष्ण?   इसके बाद आपको अपना आईडी नंबर को भर देना है। इस नंबर को आपको अपने पास रखना चाहिए इसको आपने कहीं और नहीं रखना होगा। फैमिली आईडी पर ही आपको राशन मिलेगा। और 12 नंबर का आधर नंबर पर भी आप राशन को ले सकते हैं।