Dainik Haryana News

Free Ration Yojana : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, आज से नहीं मिलेगी गेहूं!

 
Free Ration Yojana : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, आज से नहीं मिलेगी गेहूं!
Dainik Haryana News : Ration Card Update : मोदी सरकार की और से कोरोना काल में गरीब लोगों कीे मदद करने के लिए फ्री राशन योजना(Free Ration Yojana) को चलाया गया था जिसके तहत ससस और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को 5 किलो गेहुं और चावल दिए जाते हैं।       अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको लिए ये सुचना काम की हो सकती है। सुचना सामने आ रही है कि अब से गेहूं का वितरण बंद होने जा रहा है जिसे सुन गरीब लोगों को तगड़ा झटका लगा है। आइए खबर में जानते हैं इस सुचना का पूरा सच। सरकार की और से लोगों की मदद करने के लिए गेहूं, चावल, चीनी और नमक दिए जा रहे हैं लेकिन, अब खबर है कि ये सब बंद होने जा रहा है।   Read Also: Sapna Choudhary New Song: सपना फिट, एक के बाद एक गाना हिट PIB Fact Check ने बताया सच :       दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ससस चेक की और से जनकारी दी जा रही है कि ऐसा कोई भी मैसेज सरकार की और से नहीं दिया जा रहा है, 'Technical blog' नामक #Youtube  के चैनल से ये वीडियो वायरल हो रहा है जो पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है।   Read Also: Sariya Cement Price Down : औंधे मुंह गिरे सरिया-सीमेंट के भाव, चेक करें आज के रेट   आपको इस मैसेज की कहीं भी आगे नहीं पहुंचाना है। अगर आपको सरकार की स्कीमों से जुड़ी किसी भी प्रकार की आप सरकारी वेबसाइट पर जाएं और पूरी सही जानकारी को ही प्राप्त करें। अगर आप सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 818799711259 पर फोन या मैसेज कर पता कर लेना है।