Dainik Haryana News

Gadar a love story: गदर फिल्म को ठोकर मार,इस एक्टर ने फोड़ी अपनी किस्मत!

 
Gadar a love story: गदर फिल्म को ठोकर मार,इस एक्टर ने फोड़ी अपनी किस्मत!
Dainik Haryana News: Entertainment: गदर फिल्म को कितना पसंद किया गया था। यह तो आप सब जानते ही होंगे। सनी पाजी की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डायलोगस ने सभी का दिल जीत लिया था। सनी दओल ( Sunny Deol)और अमीषा पटेल ( Amisha Patel) की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी।   कितने दिन में पुरी हुई थी गदर की शूटिंग   Read Also: UPSC : बॉलीवुड के सितारों की तरह हुई इन IAS की शादी   गदर फिल्म की शूटिंग एक साल से भी ज्यादा में पुरी हुई थी। इसका एक कारण था, सनी पाजी दरअसल सनी देओल( Sunny Deol) उस समय एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सनी देओल को गदर फिल्म में रोल करने के लिए बड़ी दाढी रखनी थी,     लेकिन सनी पाजी सेविंग करवाकर दूसरी फिल्म शूट करने चले जाते थे। दोबारा दाढी बढने तक फिर से वेट करना पड़ता था। ऐसे में दाढी के चक्कर में फिल्म शूट करने में एक साल से भी ज्यादा समय लग गया।   Read Also: IND VS AUS: एक बार फिर टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे तार-तार सनी दओल से पहले किसे हुआ था, फिल्म का ओफर   ऐसा कहा जाता है कि सनी देओल से पहले किसी और को गदर एक प्रेम कथा(Gadar a love story) में काम करने का आफर किसी और को दिया गया था।     ऐसा कहा जाता है कि पहले गोविंदा (Govinda) को इस फिल्म के लिए चुना गया था। लेकिन फिल्म की स्टोरी सुनकर गोविंदा ने मना कर दिया था। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ( Director Anil Sharma)ने इस बात को अफवाह बताया।       अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने बताया की कभी भी गदर एक प्रेम कथा (Gadar a love story) के लिए गोविंदा को नही चुना गया था।