Dainik Haryana News

Gold Price Down : औंधे मुंह गिरा सोना! चेक करें आज के ताजा रेट

 
Gold Price Down : औंधे मुंह गिरा सोना! चेक करें आज के ताजा रेट
Dainik Haryana News : Gold Rate : आज सोने के दामों की बात की जाए तो दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन अगर चांदी की कीमतों पर एक नजर डाली जाए तो उसकी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. आज सोने की कीमतों की बात की जाए तो 57 हजार के नीचे कीमतें नजर आ रही है. इंटरनेशनल बाजार में भी सोने की कीमतों में कमी की वजह से आज घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. HDFC ने इस बात की जानकारी आप तक पहुंचाई है।     जानें दोनों धातुओं के रेट? दिल्ल के सर्राफा बाजार( bullion market) की बात की जाए तो आज सोने की कीमतों में 70 रूपये की कमी देखने को मिल रही है, जिसके बाद सोना 56,842 रूपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र की बात की जाए तो सोने की कीमतें 56,912 रूपये प्रति ग्राम के रेट पर बंद हुई थी। चांदी की कीमतों की बात की जाए तो 451 रूपये की तेजी के साथ 68,874 रूपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।   Read Also: खुशखबरी: 500 रूपये में मिल रहा गैस सिलेंडर! जानें ग्लोबल मार्केट के हाल : एचडीएफसी सिक्योरिटीज( HDFC Securities) की और से जानकारी मिली है कि दिल्ली में सोने के की कीमत 70 रूपये कम होकर 56,842 प्रति ग्राम पर रही. विदेशी बाजारों की बात की जाए तो वहां भी सोने के दामों में कमी देखने को मिली, सोना 1,924 डॉलर प्रति औंस पर करोबार कर रहा है और चांदी तेजी के साथ 23.71 डॉलर प्रति औंस कर रही थी. एक्सपर्ट का कहना है कि शुक्रवार यानी आज के दिन एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.   Read More : Eating  Soil Your Baby : मिट्टी खाने की आदत से बीमार हो रहा आपका बच्चा, जानें कैसे छुड़वाएं ये आदत? क्या कह रहे एक्सपर्ट? मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज( Motilal Oswal Financial Services) में कमोडिटी रिसर्च विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी, का कहना है कि अमेरिका की आर्थिक वृद्धि होने के कारण सोने की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है.बता दें कि फेडरल रिजर्व के अधिकारी इस साल नीतिगत दर को 5 प्रतिशत तक करने के बारे में सोच रहे हैं.     घर बैठे चेक करें सोने के भाव : अगर आप अपने घर बैठकर रोज सोने के भाव को चेक करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन( Indian Bullion and Jewelers Association) से 8955664433 पर कॉल करके अपने शहर के रेट को चेक कर सकते हैं. और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस नंबर पर आप कॉल कर रहे हैं उसी नंबर पर आप मैसेज करके भी सोने और चांदी के रेट को चेक कर सकते हैं।