Dainik Haryana News

Gold Price Hike : 57 हजार के पार सोना, 64 हजार जा सकती है कीमत!

 
Gold Price Hike : 57 हजार के पार सोना, 64 हजार जा सकती है कीमत!
Dainik Haryana News : Gold Price Hike : अगर सोने की कीमतों की बात की जाए तो सोने की कीमतों में इस साल लगातार ही तेजी देखने को मिल रही है. अब फिर से सोना 57 हजार के पार जा चुका है. अगर 20 जनवरी को सोने की कीमत देखी जाए तो सोना 57 हजार 50 रूपये प्रति 10 ग्राम पर करोबार कर रहा था. 24 जनवरी को सोने की कीमतें सर्राफा बाजार में 57 हजार के पार हो चुकी थी.     जानें जनवरी में कितना महंगा हुआ सोना?   Read Also: Pathan Movie : शाहरूख खान की फिल्म पठान ने तीन दिन में किया 220 करोड़ का कलेक्शन, सारे रिकॉर्ड पठान के नाम जनवरी महीने में सोने की बात की जाए तो 2,427 रूपये महंगा हो चुका था. इस महीने में सोने की शरूआत 54 हजार 935 रूपये से शुरू हुआ था. और अब 57 हजार रूपये के पार पहुंच गई है. रिपॉर्ट का कहना है कि साल के आखिर तक 64 हजार सोन के भाव जा सकते हैं। आज चांदी लुडकी : चांदी की कीमतों की बता की जाए तो आज चांदी में कमी देखने को मिल रही है. सर्राफ बाजार में चांदी 267 रूपये कम होकर 68 हजार 6 रूपये प्रति किलो पहुंंच गई है.     साल के आखिर में 64 हजार जा सकता है सोना: Read more : Income Tax Slab : बजट में इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव, जानें 2.5 से बढाकर कितनी होगी टैक्स छूट लिमिट   RBI जैसे बड़े बैंकों ने सोने की खरीद को बढ़ाया है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय ने बताया है कि बैंकों की और से सोने की खरीदारी करना साकारात्म बात है. इससे पता लगता है कि साल के लास्ट तक सोने की कीमतें 64 हजार के तक जा सकती है. जेवर को खरीदने के मामले में भारत के लोग दूसरे नंबर पर हैं.       चीन साल में 673 टन का उपभोग करता है और भारत 611 टन का उपभोग करता है. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि भारत कें 60 प्रतिशत बिक्री केवल चूड़ियां और चेन का किया जाता है. नेकलेस वैसे तो 15 से 20 प्रतिशत में सबसे पीछे है लेकिन वजन के मामले में सबसे आगे है. चूडियों का और चेन का वजन 10 से 15 ग्राम होता है लेकिन नेकलेस का वजन 30 से 60 ग्राम तक होता है। अंगूठियां जो 3 से 7 ग्राम की होती है उनकी मार्केट में हिस्सेदारी 10 से 20 प्रतिशत की होती है।