Google Pixel 7 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत बस इतनी
Mar 8, 2023, 16:45 IST
Dainik Haryana News : Google Pixel 7 5G : कई लोग जो फोटो लेने के शौकिंन होते हैं उनको कैमरा भी चहिए होता है और अच्छे वाला चाहिए होता है। ऐसे में अगर हम Google Pixel 7 5G के फोन को खरीदते हैं तो उसकी कीमत को देखकर हम नहीं ले पाते हैं। लेकिन आज आपका ये सपना पूरा होने जा रहा है क्योंकि कंपनी Google Pixel 7 5G पर बंपर डिकाउंट दे रही है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस फोन की खासियत और कीमत। READ ALSO : Funny Jokes: होली स्पेशल जानें फीचर्स : अगर आप Google Pixel 7 5G को लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपको 8 जीबी रेम(RAM) और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आपको दिया जा रहा है। इस फोन के वजन की बात की जाए तो वह 350 ग्राम का है। इसकी बैटरी 4355 एमएच की है और यह 5 जी व 4जी दोनों के साथ ही चलता है। वहीं इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो 1080 पिक्सेल वाली मिल रही है। जानें क्या होगी फोन की कीमत : READ MORE : Railway News: भारत इस एक रेलवे लाईन के लिए आज भी देता है अंग्रेजों को करोड़ो रूपये! वैसे इस फोन की कीमत की बात की जाए तो वह 52,700 रूपये है। लेकिन आज आपको इतनी नहीं देनी होगी। अगर आपके पास बैंक का के्रडिट कार्ड है तो आप इसे 1988 रूपये की एमआई पर ले सकते हैं। अगर आप वैसे एमआई(EMI) लेना चाहते हैं तो वो आपको हर महीने 2245 रूपये की पड़ेगी। इन सबके बाद आपको ये फोन 46,999 रूपये में ही मिल जाएगा।