Goverment Scheme: इस जिले में 24 हजार बीमा योजना के आवेदनकर्ताओं को दोबारा रजिस्ट्रेंस्न करवाना होगा
Feb 7, 2023, 12:00 IST
Dainik Haryana News:Crop Insurance Policy:फसल बीमा योजना के तहत बहुत से किसानों ने आवेदन किया था। लेकिन एक खबर निकल कर सामने आ रही है कि जीले में लाखों किसान हर साल फसल बीमा करवाते हैं। पता चला है कि हिसार (Hisar) जिले के फसल बीमा योजाना के तहत किये गए 36 हजार आवेदनों में गलतियां पाई गयी है। जिसमें से 12 हजार को ठीक कर दिया गया है। लेकिन 24 हजार कमियों को ठीक करना अब भी बाकी है। बुधवार तक इन सभी गलतियों को ठीक किया जाना है। Read Also:Indian Railway : रेल यात्रियों को मिली सौगात, सरकार ने शरू की ये नई सविधा इस बार किऐ गऐ आवेदनों में पहले ही बार में 36 हजार गलतियां मिल चुकी हैं। इन आवेदनों में किसानों की जानकारी मिस मैच हो रही है। 36 हजार में से 12 हजार कोे तो ठीक कर दिया गया है। और 24 हजार अब भी बचे हुऐ हैं। इसमें से कुछ तो ऐसे आवेदन हैं। जो एक ही खेत में दो दो फसलों का बीमा कराया गया है। Read More:Success Story : अनाथालय से निकल बन गया IPS अफसर गांव गांव जाकर कर्मचारी इक्ठा कर रहे जरूरी दस्तावेज आवेदनों में गलतियां इतनी ज्यादा है कि कृषि विभाग के कर्मचारी गांव गांव जाकर किसानों को जानकारी दे रहे हैं। बीमा कंपनी भी मैसेज के जरिऐ किसानों तक इसकी जानकारी को सांझा कर रही है। कृ षि विभाग दवारा कहा गया है कि जिन भी किसानों के आवेदन में गलती है वो 8 फरवरी तक अपने नजदीकी सीएससी(CSC) सैंटर में जाकर इसे ठीक करवा लें।