B.ed Course : 2 साल का B.ed कोर्स बंद, अब टीचर बनने के लिए करना होगा इतने साल का कोर्स
Dainik Haryana News,BED Course Closed Date (ब्यूरो): दोस्तों इस खबर को सुनने के बाद बहुत से टीचर बनने का सपना देखने वाले बच्चों को झटका लगा है, क्योंकि 2 साल के बीएड कोर्स को बंद करके अब नया कोर्स लॉन्च किया जा रहा है।
4 साल में होगी B.ed :
एक तरफ से ये अच्छी खबर भी है, क्योंकि पहले जब स्रातक के बाद बीएड करते थे तो 5 साल का समय लगता था। लेकिन नए कोर्स के बारे में बात करें तो आप स्रातक के बाद सिर्फ एक साल में ही बीएड कर सकते हैं यानी महज 4 सालों में स्रातक और बीएड दोनों ही पूरी हो जाएंगी। ऐसे में आपका एक साल बच गया है।
READ ALSO :Education News: भारत के 10 सबसे मंहगे स्कूल,जिनमें दी जाती हैं ये खास सुविधाएं
साल 2020 की नई शिक्षा निति के तहत इस चार साल के कोर्स को मान्यता दी गई थी। अब दो साल वाले बीएड कोर्स को मान्यता नहीं दी जाएगी।पूरे देश में 1000 ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहां पर यह कोर्स करवाया जाता है आईसीआई सचिव के अनुसार अब वर्ष 2024-25 में सिर्फ 4 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता दी जाएगी।
इतने साल का हुआ बीएड कोर्स :
READ MORE :New Education Policy : 34 साल बाद शिक्षा निति में बदलाव, नहीं रहा 10वीं का बोर्ड!
नई शिक्षा निति के तहत आप बीए(BA) और बीएससी(B.sc) के साथ एक साल में ही बीएड कर सकते हैं। आपका एक साल जो बचता है उसमें किसी दूसरे कोर्स को कर सकते हैं। बीएड कोर्स दो होते हैं जिसमें एक सामान्य और दूसरा स्पेशल होता है। स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इनके लिए एक विशेष तरह का कोर्स कराया जाता है और सामान्य कोर्स नहीं होता है।