Success Story : एक साथ मिली 3 सफलताएं, पहले डॉक्टर, फिर राजनीति अब है आईएएस अफसर
UPSC Success Story:आज हम आप को एक ऐसी महिला के सफलता के बारें में बताएंगे जिन्होंने तीन सफलाएं मिली हैं सफलता पाने के लिए किस्मत और मेहनत दोनों का साथ होता है। आइए जानते है इस महिला की सफलता के बारे में।
Dainik Haryana News,Oshin Sharma Success Story (New Delhi):असफलताएं इंसान को सफल बनने के लिए प्रेरित करती हैं और मजबूत बनाती हैं। हिमाचल प्रशासनिक सेवा में अधिकारी ओशिन शर्मा वर्तमान में ओशिन शर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के नाग्गर कुल्लू में असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं. ओशिन ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 10वां रैंक हासिल किया था.
Read Also:UPSC Success Story : 35 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 36वीं बार में रचा इतिहास
ओशिन शर्मा कई बार असफल(Oshin Sharma failed many times)
ओशिन शर्मा नं सरकारी नौकरी के लिए बहुत से प्रयास किए, कई परीक्षाएं दीं। एक बार उनका सेलेक्सन सिविल सर्विज के लिए होते-होते रह गया और वह महज 5 नबंरो से पिछे रह गई लेकिन हार नहीं मानी और 2019 में उनका सेलेक्शन बीडीओ के लिए हो गया।
बीडीओ बनने के बाद भी ओशिन अपनी तैयारी नहीं छोड़ी और और आखिरकार दूसरे प्रयास में हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस परीक्षा) में उनका चयन हो गया. इस परीक्षा में उनका 10वां रैंक आया।ओशिन शर्मा जितनी अपनी प्रशासनिक कार्यों को लेकर चर्चा में हैं उतनी ही सोशल मीडिया पर भी छाई हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर भी उनके फॉलोवर्स हैं।
ओशिन शर्मा (Oshin Sharma )की पढ़ाई का बहुत अच्छा माहौल रहा हैं। ओशिन शर्मा हिमाचल के कांगड़ा जिले में रहने वाली हैं और शिमला में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार और मां कांगड़ा में सेटेलमेंट ऑफिसर के पीए के पद पर कार्यरत हैं।
ओशिन बताती हैं कि पहले उनका ख्वाब डॉक्टर बनने का था, फिर कॉलेज के दिनों में वह छात्र राजनीति में भी सक्रिय हुईं लेकिन बाद में पढ़ाई लिखाई के प्रति उनका रूझान देखकर घरवालों ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की सलाह दी, जिसके बाद उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का हो गया. बस उसके बाद वह इसकी तैयारी में जुट गईं. ओशीन ने पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
फिल्मों में जाने के मिले थे ऑफर(Received offers to go to films)
ओशिन शर्मा(Oshin Sharma ) बताती हैं कि उन्हें फिल्मों में भी जाने के ऑफर मिले थे, लेकिन परिवार वालों को यह पसंद नहीं था. जिसकी वजह से वह फिल्मों में नहीं गईं। ओशिन बताती हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और उनकी सक्रियता देख कई प्रशंसक भी उनसे फिल्मों में जाने का सवाल करते हैं, लेकिन फ़िलहाल अभी तक तो फिल्मों में जाने का कोई इरादा नहीं है। उनको समाजसेवा करनी है और वह उस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
युवाओं को करती हैं मोटिवेट(Motivates the youth)
ओशिन शर्मा (Oshin Sharma )समाजसेवा व युवाओं को जागरूक करने का भी कार्य कर रही हैं। अभी हाल ही में लाडली फांउडेशन ने उन्हें ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया हैं ओशिन शर्मा कहती हैं कि युवाओं को असफलता से निराश नहीं होना चाहिए और उसे सीखना चाहिए।