Dainik Haryana News

U.P Board: यूपी के अमेठी में बड़ी ही चौंकाने वाली घटना 94% अंक लेने के बाद भी छात्रा फैल

 
U.P Board: यूपी के अमेठी में बड़ी ही चौंकाने वाली घटना 94% अंक लेने के बाद भी छात्रा फैल
UP Update: 5 अप्रैल को यूपी बोर्ड की और से 10th और 12th का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें बहुत से बच्चों ने टाप रहकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया। Dainik Haryana News: #UP Bord 10th and 12th Result(नई दिल्ली): इन सब के बीच एक बड़ी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यूपी के अमेठी में एक छात्र के 94% अंक आने के बाद भी उसे फैल बताया गया। परिवार वाले न्याय को लेकर मुख्यमंत्री से लगा रहे गुहार। क्या है पुरा मामला जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। कई दिन पहले इसी महीने की 25 अप्रैल को यूपी में 10 वीं 12 वीं की परीक्षाओं के नतीजे बोर्ड की और से घोषित किए गए। टाप रहे बच्चों ने और पास हुए बच्चों के बीच जशन का माहौल था। Read Also: HSSC Group C की परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट लेकिन यूपी के अमेठी में शिव प्रताप इंटर कालेज मे 10 वीं कक्षा की छात्रा भावना वर्मा को 94% अंक मिलने के बाद भी फैल बताया गया। दरअसल भावना के 420 में से 384 अंक लिए। एक पेपर में 100 अंक का जिसमें 70 लिखित और 30 अंक की प्रक्टिकल थी। इसके अनुसार लिखित परीक्षा में भावना के 70 में से गणित, सामाजिक, अंग्रेजी में 67-67-67 अंक और हिन्दी में 70, विज्ञान में 52 तथा संस्कृति में 66 अंक हैं। इस हिसाब से 420 में से 384 अंक आए और 91.43% अंक हुए। Read Also: Health News : इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए घी का सेवन, तुरंत हो सकते हैं बीमार और 180 नंबर की प्रक्टिकल थी, जिसमें से भावना के कुल 18 अंक लगाए गए। हर एक सबजेक्ट में 3 अंक दिए गए। जबकी भावना ने बताया की कालेज की और से उसके पुरे 30में से 30 नंबर सभी विषयों में लगाई गई। 180 में से 180 नंबर लगाए गए थे । लेकिन रिजल्ट आया तो उसे केवल 180 में से 18 ही अंक प्रक्टिकल के मिले। जिसके कारण भावना को फैल बताया गया। भावना और उसका परिवार जांच कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहा है। इस मामले की जांच के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा की टाइपिंग में तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ ही Read Also: Sariya Rate : 6 हजार टूटे सरिये के दाम, आज ही कर लें खरीदारी होगा। छात्र को प्रक्टिकल के नंबरों के हिसाब से ही रिजल्ट दौबारा से तैयार करके छात्रा के पास भेजा जाएगा।