Dainik Haryana News

Government Scheme : सिनियर सीटीजन की हुई मौज, सरकार शुरू की ये योजना

 
Government Scheme : सिनियर सीटीजन की हुई मौज, सरकार शुरू की ये योजना
Dainik Haryana News : Senior Citizen Savings Scheme : जैसा की आप जानते हैं देश में आम बजट पेश हो चुका है ऐसे में वित्त मंत्री की और से काफी सारे ऐलान किए गए हैं जो लोगों के हित में हैं। महिलओं और सिनियर सीटीजन के लिए सरकार की और से कई ऐसी योजनाओं को ऐलान किया गया है जिससे लोगों को काफी हद तक फायदे मिल रहे हैं।       दरअसल, जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह वरिष्ठ नागरिक बचत योजना है। जिन लोगों की उम्र 60 साल से उपर है वो अपनी रिटयरमेंट के बाद हर महीने पैसा ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा।   Read Also : Sapna Choudhary Dance video: नीला सूट पहन किया डांस, फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां   जानें क्या है सेविंग स्कीम?(Know what is saving scheme)       अगर आप इस स्कीम का फायदा लेने का मन बना रहे हैं तो आप इसमें 1.5 लाख तक का निवेश 5 साल के लिए करा सकते हैं और जिस 5 साल के बाद आप 3 सालों के लिए और बढ़ा सकते हैं।   Read Also: LPG Price : सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 550 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर!   इस योजना में साल 2023 में ब्याज की दरों को 7.6 फीसदी से ज्यादा कर 8 प्रतिशत तक कर दिया गया है और जो लोग 60 साल से उपर की उम्र के हैं वो इसमें 1 हजार तक का निवेश कर सकते हैं। सरकार की और से इस साल के बजट में निवेश की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख तक कर दिया गया है।       इस योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आप किसी भी बैंक(Bank) या पोस्ट आॅफिस(Post Office) में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 60 साल होना जरूरी है और उसके बाद आप इसमें निवेश करना शुरू कर सकते हैं। 1 हजार रूपये से आप इसमें निवेश कर सकते हैं।