Dainik Haryana News

Government Scheme :  शादीशुदा लोगों को सरकार की सौगात, हर माह मिलेगी 18,500 की पेंशन

 
Government Scheme :  शादीशुदा लोगों को सरकार की सौगात, हर माह मिलेगी 18,500 की पेंशन
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : सरकार की और से शादी शुदा लोगों के लिए कई सारी स्कीम लेकर आती रहती है। ऐसी ही एक स्कीम लेकर आई है जिसके तहत शादी-ब्याह वाले लोगों को हर महीने 18,500 रूपए की पेंशन दी जा रही है।       दरअसल, हम बात कर रहै हैं वय वंदना योजना( Vaya Vandana Yojana) की जिसमें आपको 7.40% का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आप 15 से लेकर 30 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। READ ALSO : IND VS AUS: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दिखाया अच्छा खेल   मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको हर महीने 18,500 रूपए की पेंशन मिलेगी। इस स्कीम में आप 31 March 2023 तक निवेश कर सकते हैं। READ MORE : Chanakya Niti : इन लोगों से आज ही बना लें दूर, ले सकते हैं जान!   इसमें साल का ब्याज 2,22,000 रूपए बनते हैं। इसलिए आपको आज ही इस स्कीम में निवेश कर देना चाहिए।