Group D के एग्जाम की डेट को एक बार फिर किया कैंसिल
Feb 26, 2023, 15:36 IST
Dainik Haryana News : Group D Exam Date Cancel : आज के समय में हर एक बच्चा HSSC की तैयारी में और नौकरी के पीछे लगा हुआ है। ऐसे में हर एक नौकरी की अलग कैटेगरी होती है। अगर आप भी HSSC का फॉर्म भरने की सोच रहे हैं या तैयारी कर रहे हैं तो खबर आपके काम की हो सकती है। सरकार की और से फैसला लिया गया है कि अब हर एक नौकरी के लिए यानी हर एक पद के लिए सिर्फ एक ही फॉर्म को भरना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए अगल से पोर्टल तैयार हो रहा है और उस पोर्टल में आप अपनी योग्यता डालेंगे तो आपके सामने सारी कैटेगरी निकल जाएंगी और वहां आपको पता चल जाएगा कि आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। Read Also: Honey Singh:हनी सिंह को वापिस लाने में इन बॉलीवुड सितारों नें की मदद, हनी सिंह ने खुद किया इस बात का खुलासा HSSC के चैयरमैन भोपाल सिंह खत्री( HSSC Chairman Bhopal Singh Khatri) का बयान सामने आ रहा है कि ग्रुप डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट(CET) को मार्च की बजाय अब जुलाई में करवाया जाएगा। इसको आगे लेकर जाने का कारण बताया है कि इससे पहले ग्रुप सी के लिए भर्ती प्रकिया को पूरा किया जाएगा और बाद में डी के लिए पेपर कराया जाएगा। Read Also: Cricket News: IND VS AUS के तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी, जिससे कांपती है पूरी आस्ट्रेलिया टीम जानकारी मिल रही है कि आने वाले समय में जल्द ही इस नए पोर्टल को पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, ग्रुप सी के लिए सामाजिक तौर पर 5 अंकों के लिए दावा करने वाले आभयार्थियों को इसके लिए अब समय को 2 मार्च तक का कर दिया गया है। कहा जा रहा है, जो लोग बिना योग्यता दर्ज किए 5 अंकों की मांग कर रहे हैं उनको अपात्र कर दिया जाएगा।