Hair Loss Cause : इन कारणों से झड़ते हैं पुरूषों के बाल!
Feb 28, 2023, 18:16 IST
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : आज के समय में हर किसी को बाल झड़ने की समस्या है। बाल झड़ने के पीछे के कई कारण होते हैं, जैसे हमारे खानपान में बदलाव हो रहा है। शरीर में कमजोरी आ रही है और हम बीमार हो रहे हैं तो इन कारणों से भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं। हालांकि, कई ऐसे प्रोसेस आज के समय में हैं जिनसे बालों को हम दौबारा से लगवा सकते हैं पर वो बात नहीं होती है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुरूषों के बाल झड़ने का सबसे मुख्य कारण क्या है। इसके लिए लिए जुड़ रहें हमारी खबर के साथ। उम्र बढ़ने कारण बालों का झड़ना : हमारी उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारा शरीर भी कमजोर होने लगता है जिसके कारण बालों पर भी इसका असर दिखने लगता है। उम्र बढ़ने के कारण भी आपके बाल कम हो सकते हैं। Read Also: Health Tips : आंखों की कमजोरी बन सकती है मौत का कारण! आज ही करा लें इलाज तनाव से बालों का कम होना : कई बार हम बीमार होते हैं और दवाई काफी मात्रा में लेनी पड़ती हैं। जब हम किसी प्रकार के तनाव में होते हैं तो भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं। हॉर्मोन्स का बदल जाना : कई बार आपने देखा होगा के हमारे हॉर्मोन्स में अचानक बदलाव होने लगता है जिसका असर हमारे बालों पर पड़ता है। Read Also: Himalaya Shilajit: कैसे पता करें शिलाजीत है 100% शुद्ध, आइए जानें जेनेटिक्स है सबसे बड़ा कारण : जैसे आपके परिवार में किसी दादा या पापा के बाल झड़ रहे हैं तो ये जेनेटिक्स होता है और आगे चलकर आपके साथ भी ऐसा ही होगा। भोजन सही से ना करना : कई बार किसी प्रकार के तनाव के कारण हम भोजन को कम कर पाते हैं। जिसके कारण हमारे बालों को प्रोटीन नहीं मिल पाता है तो हमारे बाल कम होने लगते हैं।