Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के इस गांव में क्यों नहीं हो रही लड़कों की शादि?

 
Haryana News : हरियाणा के इस गांव में क्यों नहीं हो रही लड़कों की शादि?
Dainik Haryana News : Haryana News : दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी सुचना देने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे। जी हां.. हरियाणा का एक गांव जहां पर लड़कों की शादी नहीं हो रही है। लोग उनके घरों में आने से डरते हैं और कोई भी रिश्तेदार देर रात तक भी उनके घरों में नहीं ठहरता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।     दरअसल, जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो पानीपत का खुखराना गांव( Khukrana village of Panipat) है। जहां पर पहले थर्मल प्लांट से उड़ने वाली राख से लोगों के नाक में दम किया था। और अब आधा किलोमीटर की दूरी पर अब सीमेंट बनाने वाला काराखाना लोगों को परेशान कर रहा है।   Read Also: Weather Update : आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना, किन इलाकों में होगी बुदाबांदी   हालांकि, साल 2012 को इस गांव को कहीं और बसाने के लिए जगह भी दे दी गई लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं किया जा रहा है और सरकार का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है। खुखराना गांव में 3 हजार लोग रहते हैं और यहां पर किसी भी प्रकार की पानी की व्यव्स्था नहीं है 90 प्रतिशत लोगों को चमड़ी और दमें की बीमारी है।   Read Also: Bigg Boss 16 : बिग बॉस ने दिया हिंट, विनर का नाम जान आप भी होंगे हैरान   इस गांव में लड़के का रिश्ता नहीं हो पा रहा। हर कोई अपनी लड़की देने से डरता है। थर्मल प्लांट से निकलने वाली राख का इस्तेमाल सीमेंट में किया जाता है और साथ की बनी राख को झील में डाल दिया जाता है जिससे पानी का स्तर और भी उपर आ गया है।       बताया जा रहा है कि यहां हर एक घर में लोगों को चमड़ी का रोग है और हर रोज अपने इलाज के लिए डॉकटरों के पास जाना पड़ता है। ऐसे में किसी के रिश्ते भी नहीं हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले 9 सालों से लोगों के रिश्ते नहीं हो रहे हैं और अगर हो रहे हैं तो जिनकी नौकरी है उन्हीं के हो रहे हैं। दमें की बीमारी के साथ लोगों को टीबी की भी बीमारी हो रही है।