Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बेरोजगारों को मिलेगा हर महिने 6 हजार रूपये भत्ता ! क्या है पुरा सच

 
Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बेरोजगारों को मिलेगा हर महिने 6 हजार रूपये भत्ता ! क्या है पुरा सच
Dainik Haryana News: Unemployment Department News: सरकार गरीबों तथा बेरोजगार युवाओं को कई प्रकार की सुविधा दे रही है। इस बीच एक और खबर निकल कर सामने आ रही है।     ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य सरकार बेरोजगारों को हर महिने 6000 रूपये भता देगी । अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं। तो पुरी बात जानने के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ।   Read Also: Chaitra Navratri : जानिए, कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि?   यह 6 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ते वाली बात सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।   क्या है सच ?   Read Also: IAS Success Story: कहानी एक ऐसे  IAS अफसर की जिसने 3 बार UPSC को पास किया, और तीनों ही बार नौकरी पाने में सफल रहे 6 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने वाली बात में किसी प्रकार की कोई सच्चाई नही है। हाल फिलहाल में सरकार इस प्रकार की कोई सुविधा नही दे रही है।     6000 रूपये आर्थिक सहासता वाली बात बिलकुल झूठ है। इसकी और ध्यान न दें। यदि आपके पास भी कोई ऐसा फेक मैसेज आता है। तो इसे आगे पोस्ट न करें ।