Haryana News: हरियाणा सरकार ने बजट में दिया हर गांव को बड़ा तोहफा
Feb 23, 2023, 16:33 IST
Dainik Haryana News: Budget News: सरकार ने पहले हर गांव को लाल डोरे से मुक्त करने कर निर्णय लिया था। इस योजना की शुरूवात करनाल जिले से हुई थी। खटर सरकार ने इस योजना को स्वामित्व योजना का नाम दिया है। इसमें सरकार लाल डोरे को खत्म करके मकान के मालिक को उसका जमीनी हक देने का फैसला किया है। Read Also: Indian Railway : पहली बार ट्रेन में शुरू होने जा रही खास सुविधा, आप भी जानें खटर सरकार ने गांव में पहली रजिस्ट्री 100 रूपये में तथा बाद में कलेक्टर रेट पर रजिस्ट्री करने का फैसला लिया है। खटर सरकार की यह योजना हमारे देश के प्रधान मंत्री को भी बहुत पसंद आई। इस योजना को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई राज्यों में स्वामित्व के नाम से लागु किया है। पैस किए गए बजट में खटर सरकार ने और भी कई योजनाओं की घोषणा की है। Read Also: Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस को टकटकी लगाकर देख रहे फैंस जिसमें से एक है, स्कूलो में निगरानी के लिए तैनात किए गए चौकीदारों का महिने में मिलने वाले वेतन को दोगुना करने की बात कही है। बेरोजगारी को लेकर भी बात कही है। खटर सरकार का कहना है कि वह जल्द ही नौकरियां लेकर आने वाली है।