Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर से लगने वाला है, भर्ती मेला
Feb 23, 2023, 19:15 IST
Dainik Haryana News: Haryana Bharti News: हरियाणा सरकार ने पैस किये बजट (Budget) में बेरोजगारी को दूर करने के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के 56354 पदों पर भर्ती करने की बात कही है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बड़ा रूप दत्तात्रेय ( Governor Bada Roop Dattatreya) ने भी ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D) के पदों पर भर्ती करवाने की बात कही है। Read Also: PM Yojana की 13वीं किस्त से पहले किसानों को मिली बड़ा सौगात सरकार का कहना है कि वह पहले भी 13275 पदों पर ग्रुप सी की भर्ती करवा चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बजट में बेरोजगारी से राहत पाने की बात कही है। Read Also: Aadhar Card को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान! जान लें वरना हो सकता है नुकसान सरकार ने कहा की कई विभागो ने खाली पदों को लेकर सूचना जारी कर दी है। तथा एसपीएससी (SPSC) ने 7862 पदोें के लिए भर्ती प्रक्रिया शूरू की गई है।