Dainik Haryana News

Haryana News: कुल्हाड़ी से किया पत्नी पर जानलेवा हमला, शिकायत करने पर पति फरार

 
Haryana News: कुल्हाड़ी से किया पत्नी पर जानलेवा हमला, शिकायत करने पर पति फरार
Dainik Haryana News: Big Update: घटना हरियाणा के रेवाड़ी जिले ( Rewari District) के गांव मामडिया आसमपुर की है ।     जहां पति पत्नी में अन-बन के बाद पति ने गुस्से में पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया । इसमें पत्नी की जान तो बच गई।   Read Also: Road Accident: बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा 3 की मौत 12 से ज्यादा घायल   लेकिन गहरी चोट आई है। लहू-लुहान पत्नी उपचार के लिए अस्पताल पहुँची। जहां इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।     घायल पत्नी के कहने पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । हमले के बाद पति फरार है।   Read Also: Tax Saving Tips : टैक्स से बचना है तो कर लें ये 3 काम   पत्नी का नाम सुमन (Suman) तथा उनके पति का नाम अमरसिंह(Amar Singh) है। अमरसिंह ने पत्नी सुमन को जान से मारने की धमकी भी दी है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।