Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के किसानों की हुई मौज, इस स्कीम पर सरकार दे रही तगड़ी सब्सिडी

 
Haryana News : हरियाणा के किसानों की हुई मौज, इस स्कीम पर सरकार दे रही तगड़ी सब्सिडी
Dainik Haryana News : Government Scheme : हरियाणा में काफी सारे किसान ऐसे हैं जो खेती करते हैं ऐसे में खेती करने के लिए हर एक उपकरण की आवश्यकता होती है। देश के किसानों को मदद देने के लिए सरकार की और से प्रयास किए जाते हैं और सरकार सफल भी हो रही है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि सरकार द्वारा चलाई गई एक स्कीम पर सब्सिडी मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी है वो स्कीम।       दरअसल, हरियाणा के 8 जिलों में सरकार की और से हाथ से चलने वाले स्प्रे के पंप पर सब्स्डिी दी जा रही है जिसे आप कम दामों में खरीद सकते हैं। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा निगम( National Fertilizer Security Corporation) के तहत किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को 8 जिलों में इन पंपों पर सब्सिडी दी जा रही है। जो, हिसार, अंबाल, रोहतक, पलवल, चरखी दादरी, झज्जर, मेवात,भिवानी।   Read Also: Jungle Safari Park: हरियाणा में बनने जा रहा 10 हजार एकड़ में सफारी पार्क 40 प्रतिशत की मिल रही छूट :     अगर आप इस पंप को लेने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें 25 फरवरी तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस पर आपको 600 रूपये की छूट मिल सकती है।   Read Also: Indian Railway : ये हैं भारत के तीन ऐसे रेलवे ट्रेक जो सीधे जाते हैं विदेश जान लें ये बातें:     इस योजना के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरूरी कागजात को जमा कराना होगा जो, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, और आपका फोन नंबर।   अगर आप इस पंप को खरीद रहे हैं तो बता दें कि आप केवल एक ही पंप पर छूट ले सकते हैं।     जब भी आप इसे लेते हैं तो किसान खरीद की रसीद को आपको कृषि विभाग में देना होगा और उसके बाद ही आपको पैसों को लाभ मिल सकता है।