Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में एक महिला पुलिस की हत्या का मामला सामने आया है!
Feb 20, 2023, 19:05 IST
Dainik Haryana News: Panipat News:Crime News: यह घटना पानीपत के मतलौडा गांव की है । जहां एक महिला पुलिस कांस्टेबल रीना फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। महिला को नजदीक बालाजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे मरित घोषित कर दिया गया । महिला के माता-पिता ने रीना (Rena) के ससुराल वालों पर हत्या और दहेज का आरोप लगाया है । रीना के माता-पिता का कहना है कि रीना की सादी 2010 में हुई थी । Read Also: ITR फाइल करने वालों के लिए बदल गए ये 5 नियम थोड़े दिन ठिक रहने के बाद रीना के ससुराल वाले, रीना के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने लगे। कभी किसी चीज की डिमांड तो कभी किसी चीज की डिमांड रखने लगे। रीना (Rena) के साथ मार पिट करने लगे । रीना इससे तंग आकर पहले भी 2 बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी थी। Read Also: Update : भारत का एक राज्य ऐसा भी जहां के रहने वाले नही देते सरकार को कर अंत में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर रीना ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान देदी। यह हत्या है यां आत्महत्या अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। रीना (Rena) के माता-पिता ने रीना के ससुराल वालों पर हत्या और दहेज का आरोप लगाया है । पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है । DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।