600 New Buses In Haryana : हरियाणा को मिलने जा रही 600 नई बसें, इन रूटों पर होंगी रवाना
Jan 1, 2024, 11:32 IST
600 New Buses : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 600 नई बसें शामिल होने वाली है जिससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी व बसों में होने वाली भीड़ को कम किया जाएगा। आइए जानते हैं किन रूटों पर दौड़ेगी ये नई बसें। Dainik Haryana News,Haryana Latest News in Hindi(चंडीगढ़): राज्य सरकार ने लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि बेड़े में 600 नई बसों को शामिल किया जाएगा, जिसमें 500 सामान्य व 100 एसी बसें होंगी। इसके अलावा सरकार की तरफ से प्लान किया जा रहा है कि कुछ मिनी बसों को भी खरीदा जाए ताकि पहाड़ा इलाकों में पहुंचने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके, क्योंकि बड़ी बसें वहां पर आसानी से नहीं पहुंच पाती हैं। READ ALSO :Corona New Case : एक दिन में 841 कोरोना के नए मामले आए सामने, इतने लोगों की मौत हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) के अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज का बेड़ा हर साल बढ़ते यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए बढ़ाया गया है। इससे यात्राओं को आने जाने में अधिक सुविधा होगी।