Dainik Haryana News

Chandigarh News : कल CM मनोहर लाल हरियाणा में करने जा रहे 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार लगातार नई परियोजनाओं का शिलान्यास कर रही है। हरियाणा के मनोहर लाल 24 जनवरी को 153 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं परियोजनाओं की लिस्ट।
 
Chandigarh News : कल CM मनोहर लाल हरियाणा में करने जा रहे 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Dainik Haryana News,Inauguration of 153 New projects In Hisar(नई दिल्ली): कल यानी 24 जनवरी को हरियाणा वासियों को 2 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की सौगात मिलने वाली है। हिसार से कल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जी 153 परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं से प्रदेश में विकास को तेजी मिलेगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा। 1370 करोड़ रूपये की 75 परियोजनाएं हैं, 712 करोड़ रूपये की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

READ ALSO Haryana News In Hindi : हरियाणा के सीएम इस दिन करेंगे 60 तलाबों का लोकार्पण, फतेहाबाद के गांव से होगा शुभारंभ

कल मनोहर लाल हरियाणा के हिसार जिले से 10 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं बाकि की परियोजनाओं का उद्घाटन केंद्री मंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक परियोजनाओं का उद्घाटन करें। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिचाई, जल प्रबंधन आदि को शामिल किया गया है। हरियाणा सरकार प्रदेश में लगातार जल की आपूर्ति के लिए टेंडर जारी कर रही है ताकि हर एक घर तक पीने का पानी पहुंच सके। 


इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास ?

1.333 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर- 78, फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के नए भवन का निर्माण किया जाएगा। 
2.नारनौल रेलवे लाइन पर फोरलेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 86 करोड़ रूपये की लागत आएगी। 
3.रतिया-फतेहाबाद-भारदा से राजस्थान सीमा तक बुढ़लाडा सड़कों का चौड़ीकरण करने के लिए 185 करोड़ रूपये की लागत को मंजूरी किया गया है। 
4.लगभग 76 करोड़ से सनोली- पानीपत रोड (जीटी रोड NH- 44) तक का सुधार कार्य किए जाएंगे। 
5.चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में टीचिंग ब्लॉक आईआईआई का निर्माण 60 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। 
6.62 करोड़ रुपये की लागत से सोनीपत शहर में ट्रीटेड वेस्ट वाटर के दोबारा प्रयोग के लिए सीवरेज का विस्तार किया जाएगा। 
7.लगभग 55 करोड़ से रतिया शहर में नहर आधारित जल घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास

READ MORE :Haryana News In Hindi : हरियाणा के 6 जिलों के बिजली उपभोक्ताता जान लें जरूरी सूचना

8.लगभग 87 करोड़ से पानीपत टाउन में 15 MLD और 25 MLD क्षमता के दो STP का निर्माण किया जाएगा। 
9.सोनीपत में 10 गांव के लिए जलापूर्ति योजना का विस्तार सहित अमृत योजना(Amrit Yoajan) के तहत सोनीपत शहर के बाकि के क्षेत्रों में जल वितरण प्रणाली के उद्घाटन के लिए 58 करोड़ रूपये की लागत को मंजूरी मिली है।